पाली में भतीजे ने काका सिर फोड़ा: जमीन विवाद को लेकर लाठी से पीटा, हॉस्पिटल में भर्ती – Pali (Marwar) Headlines Today News
पाली के बांगड़ हॉस्पिटल के ट्रोमा वार्ड में घायल का इलाज करते हुए चिकित्साकर्मी।
पाली में जमीन विवाद में एक भतीजे ने अपने ही काका को लाठी से बुरी तरह पीट लिया। जिन्हें इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया है। जहां उनका उपचार जारी है।
.
जानकारी के अनुसार घटना रविवार सुबह रोहट क्षेत्र के राकाणा गांव में हुई। जमीन विवाद को लेकर रविवार सुबह 60 साल के भलाराम पुत्र बुद्धाराम भील पर उनके भतीजे ने लाठी से हमला कर दिया। जिससे उनके हाथ-पैर और सिर में चोट आई। उनके चिल्लाने की आवाज सूनकर परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें छुड़ाया। और इलाज के लिए वायद हॉस्पिटल ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद वृद्ध को रेफर किया गया। जिन्हें परिजन पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाए। जहां उनका इलाज जारी है।
सालों से चल रहा जमीन विवाद जानकारी के अनुसार दोनों परिवारों में पिछले कई सालों से जमीन विवाद चल रहा है। इसको लेकर इनमें पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका है। इसी बात को लेकर रविवार सुबह भी दोनों में कहासूनी हुई जो बाद में झगड़े में बदल गई।