पाली में बदमाशों की गुड़ागर्दी: रानी में रेस्टोरेंट में घुसकर संचालक को पीटा, बुलेट घुसाकर की तोड़फोड़, घटना CCTV में कैद – Pali (Marwar) Headlines Today News

पाली जिले के रानी में 31 मई की रात को रेस्टारेंट संचालक से मारपीट की घटना। जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

पाली के रानी में तीन युवकों ने एक रेस्टारेंट में घुसकर रेस्टारेंट संचालक को बुरी तरह पीटा और बूलेट रेस्टोरेंट में घुसाकर तोड़फोड़ की। घटना रेस्टारेंट में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

.

घटना पाली जिले के रानी में की है। 31 मई की रात करीब 11 बजे फिल्मी स्टाइल में बेखौफ तीन युवक केनपुरा रोड स्थित रसराज रेस्टोरेंट में घुसते है। रेस्टारेंट संचालक ताराचंद माली से गाली-गलौच करते है और फिर ताबड़तोड़ पर उन लाठी से हमला कर देते है। मौके पर खड़े कुछ लोग उन्हें छुड़ाने का प्रयास करते है लेकिन बदमाश उनके काबू में नहीं आते। बड़ी मुशिकल से लोग ताराचंद माली को छुड़ाकर ले जाते है। लेकिन बदमाश रेस्टोरेंट के बाद खड़े होकर उन्हें धमकाते है। लेकिन उन्हें कोई टोकने की हिम्मत नहीं करता।

रानी में रेस्टारेंट में बुलेट से तोड़फोड़ करता युवक। जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

रानी में रेस्टारेंट में बुलेट से तोड़फोड़ करता युवक। जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

रेस्टोरेंट में बूलेट दौड़ाकर तोड़ी टेबल-कुर्सी
मारपीट करने के बाद भी बदमाश रूके नहीं। एक जना बूलेट बाइक लेकर रेस्टारेंट में घुस गया और बूलट से टक्कर मार कुर्सी-टेबलें तोड़ने का प्रयास किया। और वहां रखे कोल्ड ड्रिंक के फ्रीज में और काउंटर में तोड़फोड़ की। यह सारी घटना रेस्टारेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

आरोप, राजनीतिक पहुंच होने के कारण पुलिस भी हाथ डालने से कतराती हैं
पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी हंसमुख मेवाड़ा आदतन अपराधी है। पहले भी कईयों से मारपीट कर चुका है लेकिन रास्ते पहुंच होने और कुछ संगठनों से जुड़ा हुआ है। ऐसे में रानी थाना पुलिस भी उसके खिलाफ कार्रवाई करने से हिचकिचाती है।

पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती घायल ताराचंद माली।

पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती घायल ताराचंद माली।

SHO बोले मामला दर्जकर जांच शुरू की
मामले में SHO रानी पन्नालाल का कहना है कि घटना को लेकर घायय ताराचंद माली की पत्नी रेखादेवी ने रिपोर्ट दी। जिसमें हंसमुख मेवाड़ा पुत्र छोगाराम मेवाड़ा, समीर पुत्र यासीन छीपा और अशोक पुत्र केसाराम गुर्जर पर रेस्टारेंट में घुसकर उसके पति को जान से मारने की नीयत से पर पर लाठी से हमला करने और रेस्टोरेंट में तोड़-फोड़ और घर आकर उन्हें धमकाने और नाबालिग बेटियों के सामने गाली-गलौच कर उनकी लज्जा भंग करने की रिपोर्ट दी। मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू की।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button