पाली में फंदे पर झूलती मिली विवाहिता: ननद कपड़े सुखाने छत पर गई तो चला पता, पुलिस जुटी जांच में – Pali (Marwar) Headlines Today News
पाली के बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में मृतका का शव रखवाते हुए पुलिस।
पाली में 28 साल की एक विवाहिता ने घर के फर्स्ट फ्लोर पर बने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका की बॉडी पाली के बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई।
.
गुड़ा एंदला थाने के ASI प्रहलादसिंह ने बताया कि बुधवार को थाना क्षेत्र के मांडल गांव में 28 साल की दुर्गा कंवर पत्नी महिपालसिंह राजपूत ने घर के फर्स्ट फ्लोर पर बने कमरे में जाकर चूंदड़ी से फंदा बनाकर पंखें से अटक गई। कुछ देर बाद मृतका की ननद छत पर कपड़े सुखाने गई तो कमरे में दुर्गा कंवर को फंदे पर झूलता देख परिवार के अन्य सदस्यों को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे और मृतका की बॉडी पाली के बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई है। मृतका का पीहर पाली में है। हादसे की जानकारी उनको भी दे दी है। मृतका ने यह ऐसा कदम क्यों उठाया इसको लेकर जांच की जाएगी।