पाली में नगर परिषद LDC निलंबित: साथी महिला कर्मचारी ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप – Pali (Marwar) Headlines Today News
पाली नगर परिषद के LDC को निलंबित करने की करवाई नगर परिषद आयुक्त ने की। उन पर साथी महिला कर्मचारी ने छेड़छाड़ ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया।
.
नगर परिषद आयुक्त आशुतोष आचार्य ने बताया कि नगर परिषद पाली में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने नगर परिषद में लगे कनिष्ठ सहायक 37 साल के घनश्याम पुत्र मांगीलाल के खिलाफ़ छेड़छाड़ का आरोप लगाया। इसके चलते उन्हें निलंबित करने की करवाई की। और मुख्यालय उप निदेशक क्षेत्रीय स्थानीय निकाय विभाग जोधपुर किया गया।आयुक्त ने बताया की महिला कर्मचारी की ओर से लगाएं गए आरोप की जांच की जा रही हैं।