पाली में ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार की मौत: हादसे में पैर कटकर अलग हुआ, ज्यादा खून बहने से अस्पताल में तोड़ा दम – Pali (Marwar) Headlines Today News
पाली में ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, वहीं उसके साथ बैठा दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया। घायल का बांगड़ हॉस्पिटल में इलाज जारी है। वहीं मृतक की बॉडी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाई गई।
.
पाली के ट्रॉमा वार्ड में पड़ी मृतक की बॉडी। जिसे बाद में हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया।
पुलिस के अनुसार हादसा पाली के पणिहारी से जोधपुर की तरफ जाने वाले रोड पर HP पेट्रोल पम्प के पास हुआ। तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में नागौर जिले के भदवासी (सदर थाना) निवासी 26 साल के जगदीश सिंह पुत्र अर्जुनिसिंह राजपूत की मौत हो गई और नागौर जिले के अलाई गांव निवासी 22 साल का महेन्द्र चौधरी पुत्र ओमप्रकाश घायल हो गया।
दोनों एक प्लेसमैंट कम्पनी के जरिए मोबाइल टावर कम्पनी में लगे हुए थे। जो टावर का तकनीकी काम देखते थे। दोनों बाइक से रूपावास गांव से आ रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिचित और कम्पनी में काम करने वाले युवक हॉस्पिटल पहुंचे।
ज्यादा खून बहने से हुई मौत
हादसे में 26 साल के जगदीश सिंह का एक पैर टूट कर अलग हो गया। जिससे वह बेहोश हो गया। समय पर उसे हॉस्पिटल नहीं लाया गया। ऐसे में ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई। वही हादसे में दूसरे घायल महेन्द्र को भी जगह-जगह चोट आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।