पाली में गर्मी पड़ी नरम: सुबह 16 KM की स्पीड से चली ठंडी हवा, आसमान में छाए रहे बादल – Pali (Marwar) Headlines Today News
पाली के बांगड़ हॉस्पिटल के ट्रोमा वार्ड के बाहर सोमवार सुबह ठंडी हवा चली। ऐसे में मरीजों के परिजन बाहर खुले में आराम करते हुए।
नौपता खत्म होने के बाद पाली में गर्मी का असर भी कम होता नजर आ रहा है। सोमवार सुबह शहर में 16 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ठंडी हवा चल रही थी। जो वॉकिंग करने वाले लोगों को खासी राहत दे रही थी। साथ ही आसमान में बादल छाए रहे।
.
शहर के अम्बेडकर सर्किल पर सुबह के समय सफाई करता सफाईकर्मी।
सुबह के समय शहर के अम्बेडकर सर्किल पर सफाईकर्मी सड़कों की सफाई करते दिखे। तो कुछ लोग सड़क किनारे गर्म-गर्म पोए तो कई जने चाय की थड़ियों पर चाय की चुस्कियां लेते नजर आए। सुबह का समय होने के कारण सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम ही नजर आई। गर्मी से राहत मिलने की बात को लेकर शहरवासी विकास परिहार ने बताया कि सुबह के समय तो गर्मी अब कम लगती है लेकिन 12 से शाम 5 बजे तक अभी भी गर्मी का अहसास होता है। मौसम विभाग की माने तो पाली में सोमवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहेगा।
पाली में सोमवार सुबह नहर पुलिया से नया गांव की तरफ जाने वाले रोड का दृश्य।
सोमवार शाम को जिले में कई जगह हुई बरसात
बता दे कि सोमवार शाम को पाली में आंधी चली। जिले के सोजतरोड, रानी, चंडावल, सोजत, जवाली, दोरनड़ी सहित आस-पास के गांवों में बरसात हुई थी। जिससे लोगों ने गर्मी से कुछ राहत महसूस की।