पाली में कम्पाउंडर ने किया सुसाइड: परिजन बोले डिप्रेशन में था, पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा – Pali (Marwar) Headlines Today News
पाली में एक कम्पाउंडर ने सल्फास की गोलियां खा ली। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना को लेकर परिजनों ने कहा कि मृतक पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।
.
औद्योगिक नगर थाने की SHO पाना चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र के सोसायटी नगर में रहने वाले 30 साल के भवानीसिंह पुत्र बंशीसिंह ने सल्फास की गोलियां खा ली। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल ले गए। जहां शनिवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा।
कम्पाउंडर था मृतक
परिजनों ने बताया कि मृतक एक निजी क्लिनिक पर कम्पाउंडर का काम करता था और शादीशुदा था। उसने यह कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन पिछले कुछ समय से वह डिप्रेशन में चल रहा था। जवान बेटे की अकाल मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।