पार्षद पर राजकार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप: पुलिस लाइन डिस्पेंसरी की प्रभारी लेडी डॉक्टर ने लगाया आरोप, कराई FIR – Ajmer Headlines Today News
पार्षद नरेन्द्र तुनवाल-फाइल फोटो
अजमेर के पुलिस लाइन डिस्पेंसरी की महिला डॉक्टर ने पार्षद पर राजकार्य में बाधा पहुंचाने, दबाव बनाने सहित कईं आरोप लगाए है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
पंचशील माकडवाली रोड अजमेर निवासी डॉ. शालिनी (44) पत्नी अवनीश शर्मा ने सिविल लाइन थाने में शिकायत देकर बताया कि वह वर्तमान में पुलिस लाइन डिस्पेंसरी में डॉक्टर के पद पर कार्यरत है। 1 जून 2024 को लगभग सुबह 10.30 से 11 बजे तक के बीच वार्ड नंबर 62 के पार्षद नरेंद्र तुनवाल डिस्पेंसरी में उपस्थित हुआ तथा मरीजों के इलाज में बाधा पहुंचाई। साथ ही मीडिया को साथ में लाकर दबाव बनाया, जबकि नरेंद्र तुनवाल क्षेत्राधिकार वार्ड 62 में ये डिस्पेंसरी नहीं आती।
रिपोर्ट में बताया कि पार्षद नरेंद्र तुनवाल ने कार्यालय समय में मरीजों को देखने के समय में उपद्रव फैलाकर व टेबल पर रखी मरीजों की पर्चियां को अस्त व्यस्त किया। बिना अनुमति के अंदर आकर राजकार्य में बाधा पहुंचाई और जनता व मरीजों के बीच मान सम्मान को ठेस पहुंचाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई कृष्ण कुमार को सौंपी है।
पढें ये खबर भी…
अजमेर में लोकसभा चुनाव वोट काउंटिंग कल:पॉलीटेक्निक कॉलेज के 17 कक्षों में 153 टेबल लगेगी, तैयारी पूरी
अजमेर में लोकसभा चुनाव को लेकर वोट काउंटिंग माखुपुरा स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में कल होगी। इसके लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारियों कर ली गई है। गर्मी को देखते हुए सभी मतगणना कक्षों व स्थल पर पानी व बिजली के साथ हवा की पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक