पानी निकासी की लाइन में सीवरेज जोड़ने का विरोध: लोगों ने एलएनडी कंपनी के खिलाफ किया विरोध-प्रदर्शन, सभापति बोले-ऐसी समस्या दोबारा नहीं होने देंगे – Sardarshahr Headlines Today News
सरदारशहर की बहादुरसिंह कॉलोनी में शनिवार देर रात को गंदे पानी की निकासी वाली लाईन में एलएनडी कंपनी के द्वारा सीवरेज का नाला जोड़ने पर लोगों ने विरोध किया। एलएनडी कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी के मौके पर नहीं पहुंचने पर कॉलोनी के लोगों ने कहा कि अगर दुबार
.
वहीं पर भंवरलाल सारण ने बताया कि यह रात को सीवरेज की लाईन पानी निकासी की लाईन में डालने पर पूरी कॉलोनी में बदबू होने लग गई। लोगों ने कहा कि कंपनी के द्वारा दुबारा किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान कॉलोनी के भंवरलाल सारण, रोहित पांडिया, परमेश्वरलाल पारीक, सीताराम चौहान तरूण तिवाड़ी आदि मौजूद रहे।
सभापति राजकरण चौधरी ने बताया कि मुझे मामले की जानकारी नहीं थी। एलएनटी कंपनी से जुड़े हुए अधिकारियों के साथ बात की जाएगी, आगे से ऐसी समस्या नहीं होने देंगे।