पानी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन: वेलफेयर पार्टी ऑफ़ इंडिया के पदाधिकारियों ने एडीएम फर्स्ट को सौंपा ज्ञापन – Jaipur Headlines Today News
जयपुर में भीषण गर्मी के बीच पानी की किल्लत से आमजन को परेशान होना पड़ रहा है। वेलफेयर पार्टी ऑफ़ इंडिया ने राजस्थान में आम जनता को पानी नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जयपुर जिला कलेक्टर नहीं होने पर एडीएम फर्स्ट को दिया।
.
ज्ञापन के माध्यम से भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को राजस्थान में पानी की किल्लत को दूर करने, राजस्थान में जलाशयों में पानी की व्यवस्था करने, बीसलपुर से जो पानी की सप्लाई है उसे सुचारु रूप से चलाने और गर्मी से लोगों की मृत्यु होने पर सरकार को सचेत किया।
जॉइन सेक्रेटरी मोहम्मद हनीफ ने कहा कि हर आदमी को पानी मुहैया करवाना सरकार का दायित्व है। गर्मी से मरने पर सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाने पर वेलफेयर पार्टी ऑफ़ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष वकार अहमद के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। इस दौरान प्रदेश जॉइन सेक्रेटरी मोहम्मद हनीफ, शफीक अहमद ,जाकिर हुसैन, जयपुर जिला अध्यक्ष फिरोजुद्दीन मौजूद रहे।