पर्यावरण संरक्षण पर दिया ‘साइकिल सम्मान’: आवागमन में साइकिल चलाने से मिलने वाली खुशी को सांझा किया – Jaipur Headlines Today News
साइकिल दिवस पर शुभ विचार “ए राइट थिंकिंग” संस्था व क्षेत्रीय वन संरक्षण कार्यालय जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में विश्व वानिकी उद्यान झालाना डूंगरी परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जो व्यक्ति आवागमन में साइकिल काम मे लेते हैं उनको साइकिल सम्म
.
संस्था का मानना है कि जो व्यक्ति आवागमन में प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों से दूरी बना कर साइकिल काम मे लेते है वे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पर्यावरण संरक्षण में बहुत बडा योगदान देते। साइकिल चलाने वाला का सड़क दुर्घटना में भी शून्य प्रतिशत योगदान है शायद ही किसी ने सुना हो कि साइकिल सवार ने किसी को टक्कर मारी और व्यक्ति गंभीर चोटग्रस्त हुआ हो। जो व्यक्ति साइकिल चलाता वह स्वस्थ भी रहता है ।
इस अवसर पर जॉय बिहाइंड द बाइसिकल” वार्ता आयोजित की गई जिसमें साइकिल चलाने वालों ने साइकिल को चलाने से मिलने वाली खुशी को सांझा करते हुए कहा कि “साइकिल चलाने से हमे अपार आनंद आता है हम अपने आप को हल्का, स्वस्थ और ताकतवर अनुभव करते है , हम समय पर कार्यालय पहुँच जाते है। किसी तरह से पैसा का भार हमारे जेब पर नही पड़ता है। हालाकि की कई बार जब हम साइकिल चलाते है तो महंगे वाहन चलाने वाले लोग हमहे अपमानित कर जाते है कोई लांगया बोल जाता है कोई अंकल बोल जाता है कोई हॉर्न बजा कर परेशान करता है । कोई बिल्कुल पास से अपना वाहन तेजी से निकाल कर हमहे डरा जाता है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय वन अधिकारी राजपाल शर्मा, राकेश यादव पूर्व अध्यक्ष कर्मचारी संघ राजस्थान विश्वविद्यालय ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पुष्पा भीमवाल को साइकिल सम्मान से सम्मानित किया।