पत्नी की मौत के बाद पति ने किया सुसाइड: तनाव में आकर कुएं में लगाई छलांग, अयोध्या से शादी कर लौटा था वापस – Sirohi Headlines Today News
पत्नी को मरा हुआ देख पति ने मानसिक तनाव में आकर कुएं में छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया।
सिरोही में पत्नी को मरा हुआ देख पति ने मानसिक तनाव में आकर कुएं में छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को अस्पताल में रखवाया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है। परिजनों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद मामल
.
भाटकड़ा निवासी खीमाराम (50) पुत्र ताराराम प्रजापत 17 जून को अपने दोस्त के साथ अयोध्या गया था। वहां उसने किसी व्यक्ति से बात की और अयोध्या से सुल्ताननगर पहुंचा। वहां किसी महिला को बतौर पत्नी बनाकर शुक्रवार रात करीब 9 बजे गोयली चौराहे पर पहुंचा। जिसके बाद व्यक्ति महिला को लेकर सीधा बरलूट चला गया। शनिवार सुबह महिला उसे मृत हालत में मिली। जिस पर वह उसे वहां से छोड़कर तनाव में आकर सिरोही पहुंचा और नर्सरी के पास वाले रास्ते पर स्थित एक कृषि कुएं पर पहुंचकर कुएं के अंदर छलांग लगा दी। दोपहर को वहां पहुंचे किसी व्यक्ति ने जब कुएं में झांक कर देखा तो उसे कोई शव पानी में नजर आया। उसने लोगों को जानकारी दी। सूचना मिलने पर कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर भैरू सिंह टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। शव की पुष्टि होते ही उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी।
इस मामले में डीएसपी ने बताया कि उन्हें बरलूट में महिला का शव होने की सूचना मिली। वहां जांच करने के साथ ही शव अस्पताल की मॉर्चुरी के लिए रवाना करवाया और सिरोही कृषि कुएं पर पहुंचे। क्रेन की मदद से शव को कृषि कुएं से बाहर निकलवाकर अस्पताल की मॉर्चुरी में भिजवा दिया। परिजनों की ओर से रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।