पत्नी की मौत की खबर सून पति ने किया सुसाइड: तीन महीने पहले की थी लव मैरीज, सुसाइड नोट में लिखा- दोनों को साथ में जलाना – Pali (Marwar) Headlines Today News
तीन महीने पहले हुई लव मैरिज का चंद घंटों में दुखद अंत हो गया। दंपती में फोन पर कहासुनी के बाद पत्नी सोनम कंवर ने सीकर के नासनवा गांव में आत्महत्या कर ली। शुक्रवार शाम परिवार से सूचना मिलने पर पेशे से ट्रक ड्राइवर पति जीवराजसिंह शेखावत ने भी पाली के स
.
पत्नी की मौत के बाद की लव मैरीज
पुलिस के अनुसार नेछवा थाना क्षेत्र के नासनवा, बड़ागांव के 45 वर्षीय जीवराजसिंह शेखावत पुत्र भंवरसिंह राजपूत की कुछ समय पहले पत्नी की मौत हो गई। करीब तीन माह पहले जीवराज ने सोनम कंवर के साथ लव मैरिज की। परिजनों का कहना है कि लव मैरिज से परिवार के लोग खुश थे, जबकि दोनों नव विवाहित भी हंसी-खुशी जीवन बिता रहे थे। जीवराजसिंह पेश से ट्रक चालक है तीन दिन पहले ट्रक लेकर जालोर से ग्रेनाइट लेने गया था।
दहेज की मांग का आरोप
सोनम के परिजनों का आरोप है कि पति जीवराजसिंह सोनम को शादी के बाद से दहेज की मांग को लेकर परेशान करता था। ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग पर प्रताड़ित करते थे। शुक्रवार को भी फोन पर जीवराजसिंह ने सोनम से झगड़ा किया, जबकि ससुराल वालों ने भी तंग किया। इससे परेशान होकर सोनम ने अपनी जान दे दी। नेछवा थाने में परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने दहेज हत्या के आरोप में केस दर्ज किया है।