पति को चढ़ाया कंधे पर, फिर 3 बच्चों का भार लेकर नाची महिला, देखने वाले बोले- ‘ये तो लेडी बाहुबली है’
Headlines Today News,
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है. कई बार हमें ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जो हमारे ज्ञान को बढ़ाते हैं तो कई बार कुछ दिलचस्प और मज़ेदार भी दिख जाता है. हालांकि कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम सोच में पड़ जाते हैं. इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है.
महिलाओं की शारीरिक क्षमता को लेकर कमेंट करने वालों के लिए ये वीडियो आंखें खोलने वाला है. वीडियो में महिला जिस तरह से पूरे परिवार का भार उठाकर नाच रही है, वो आपको हैरान कर देगा. आपने शायद ही कभी किसी महिला को इतना ज्यादा ताकतवर देखा होगा.
महिला है या लेडी बाहुबली!
जब भी बल या ताकत की बात आती है, तो लोग पुरुषों को महिलाओं से बेहतर मानते हैं. हालांकि ताकत किसी जेंडर में नहीं बंधी हुई है, फिर भी ज्यादातर महिलाओं को भार उठाने के मामले में उतना बेहतर नहीं देखा जाता है, जितने पुरुष होते हैं. इस वीडियो में इससे इतर एक महिला अपने कंधों पर अपने पति को खड़ा करती है, फिर वो एक बच्चे को ऊपर उठाती है, जो पति के कंधों पर बैठता है. इसके बाद वो दो और बच्चों को अपने दोनों हाथों में लेकर नाचना शुरू कर देती है. उसे ऐसा करते देख आप दंग रह जाएंगे.
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 09:15 IST