पति की फर्जी आईडी बनाकर पत्नी से चैट: फोटो वीडियो वायरल कर फिजिकल होने का दबाव , दोस्त बनकर किया ब्लैकमेल – Bhilwara Headlines Today News
ऑनलाइन प्रोडक्ट मंगवाना और उसको रिटर्न करना एक युवती को उस समय भारी पड़ गया जब प्रोडक्ट रिटर्न करने के दौरान डिलीवरी बॉय ने उससे जान पहचान बढ़ाई और घूमने फिरने के दौरान उसके अश्लील फोटो वीडियो ले लिए और उसे फिजिकल होने का दबाव बनाने लगा , इतना ही नही
.
मामला शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र का है । थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने शिकायत दी । जिसमें उसने बताया कि 1 साल पहले उसका डिलीवरी बॉय कृष्ण से मोबाइल पर ऑनलाइन प्रोडक्ट रिटर्न करने के दौरान कॉनटेक्ट हुआ था । दोनों आपस में बातचीत करने लगे और इनकी दोस्ती भी हो गई ।इसके बाद ये एक दो बार साथ घूमने गये । युवती ने आरोप लगाया है कि इस दौरान कृष्णा ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके अश्लील फोटो वीडियो बना लिए फिर लगातार वो उसे फिजिकल होने के लिए प्रेशर डालता रहा मना करने पर उसने इन फोटो वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी ।
कुछ दिन बाद डिलीवरी ब्वॉय ने उसे फोन और मैसेज करके फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अपने पास बुलाया । जब वो दोबारा उससे मिलने गई तो उसने फिर से उसके फोटो ले लिए और लगातार प्रेशर डालता रहा । इस दौरान युवती की शादी हो गई तो युवक ने उसके पति के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर मैसेज करना शुरू कर दिया । उसने युवती को उसके भाई और पिता को जान से मारने करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रिलेशन बनाने के लिए प्रेशर डाला । जब युवती ने मना कर दिया तो उसने कुछ फोटो वीडियो वायरल कर दिये और दूसरे फोटो , वीडियो वायरल करने , उसके पति को जान से मारने और उसके जिंदगी बर्बाद करने की धमकी देता रहा ।
उसके साथ अश्लील चैटिंग और गाली गलौज करता रहा । परेशान युवती ने भीमगंज थाने में शिकायत भी की , पुलिस ने युवक को पाबंद कर दिया । लेकिन फिर भी युवक की हरकतें बंद नहीं हुई तो परेशान होकर युवती ने एसपी के सामने पेश होकर शिकायत दी । अब एसपी के आदेश पर भीमगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की ।