पटाखा सायलेंसर बाइक के साथ स्टंट दिखाने वालों पर कार्रवाई: अंबामाता थाना पुलिस ने रानी रोड से 30 बाइकों को किया जब्त – Udaipur Headlines Today News

उदयपुर की अंबामाता थाना पुलिस ने गुरुवार बीती रात को रानी रोड पर पटाखा सायलेंसर और पावर बाइक के साथ स्टंट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने इस दौरान 30 बाइकों को जब्त किया।
.
थानाधिकारी डॉ हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि रानी रोड पर शाम को शहरवासी घूमने निकलते हैं। ऐसे में यहां कई युवा तेज रफ्तार से पावर बाइक, बुलेट बाइक से फायर की आवाज निकालते हैं। जिससे पर्यटक और शहरवासी सहम जाते हैं। ध्वनि प्रदूषण से लोग परेशान होते हैं।
थानाधिकारी ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायत के बाद गुरुवार शाम को चार टीमों का गठन किया गया। टीम ने रानी रोड पर अलग-अलग जगहों पर नाकाबंदी करते हुए 30 मोडिफाइड सायलेंसर वाली और पावर बाइकों को जब्त किया। साथ ही चालकों से पर्यटकों व अन्य लोगों को ध्यान में रखते हुए समझाइश भी की गई। थानाधिकारी ने बताया कि आगे भी इसी तरह कार्रवाई जारी रहेगी।