पंचायतराज उपचुनाव: नाम वापसी के दिन किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया नामांकन – Banswara Headlines Today News

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं में 31 दिसम्बर 2023 तक रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव होने हैं। इस कार्यक्रम के तहत शुक्रवार 21 जून को दोपहर 3 बजे तक किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया।

.

संवीक्षा में एक नामांकन निरस्त

रिटर्निंग अधिकारी, जिला परिषद डॉ. इन्द्रजीत यादव ने बताया कि जिला परिषद वार्ड संख्या 4 के रिक्त हुए सदस्य के निर्वाचन में 21 जून को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई जिसमें भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी मनोहर द्वारा पेश नामांकन पत्र में राजनीतिक दल द्वारा अभ्यर्थी के पक्ष में प्रारूप ’क’ एवं ’ख’ प्रस्तुत नहीं किए जाने एवं नाम निर्देशन पत्र के भाग-2 में पांच प्रस्तावकों के हस्ताक्षर नहीं होने से नाम निर्देशन पत्र निरस्त किया गया है। 22 जून को सुबह 10 बजे ईवीएम एफएलजी करवाए जाने के लिए आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, कम्प्युनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया (मार्क्ससिस्ट), इंडियन नेशनल कांग्र्रेस पार्टी तथा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रतिनिधियों को समय पर ईवीएम वेयर हाउस बांसवाड़ा में उपस्थित होने को कहा गया है। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक गोयल ने दी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button