पंचतंत्र चित्रकला प्रतियोगिता में दिए पर्यावरण बचाने का संदेश: राजस्थान ललित कला अकादमी में बच्चों ने बनाए नेचर से जुड़ी पेंटिंग्स, 110 बच्चों ने लिया हिस्सा – Jaipur Headlines Today News
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ओरियन ग्रीन्स और राजस्थान ललित कला अकादमी की ओर से पंचतत्व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ओरियन ग्रीन्स और राजस्थान ललित कला अकादमी की ओर से पंचतत्व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राजस्थान ललित कला अकादमी परिसर में यह प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें जूनियर व सीनियर वर्ग के लगभग 110 बच्चों ने जल प्रदूष
.
मुख्य अतिथि प्रदेश के वरिष्ठ मूर्तिकार महावीर भारती, मूर्तिकार निर्मला कुल्हरी और पेपर मेन नाम से विख्यात विनय शर्मा ने ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रथम सकीना हसन, दूसरे स्थान पर हर्षिता पांडे व तृतीय स्थान पर जय यादव रहे। जूनियर वर्ग में आराध्या, आरना, रिया और माहिर विजेता रहे। सभी प्रतिभागियों को भी राजस्थान ललित कला अकादमी और ओरियन ग्रीन्स की ओर से सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।