न सरकारी नौकरी, न ही किसी कंपनी का बाबू…बिहार में 15 साल के लड़के का कर दिया पकड़ौआ विवाह
Headlines Today News,
जमुई : आज कल काफी धूमधाम से शादियां होती हैं, गाजे-बाजे के साथ सजी हुई बारात दुल्हनिया लेने जाती है, लेकिन बिहार में एक ऐसी शादी का प्रचलन है, जिसमें लड़के और लड़की की मर्जी के बगैर उनकी शादी कर दी जाती है. जी हां, हम बात कर रहे हैं पकड़ौआ विवाह की, जिसमें लड़के को घर से उठाकर उसकी शादी कर दी जाती है.
एक ऐसा ही मामला अब जमुई जिला से भी सामने आया है, जहां एक नाबालिग का पकड़ौआ विवाह करवा दिया गया. दरअसल, खैरा थाना क्षेत्र में कुछ लोगों के द्वारा एक नाबालिग को बंधक बनाकर उसकी जबरन शादी कराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पकड़ौआ विवाह का वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग जबरन एक नाबालिग लड़के से एक युवती के मांग में सिंदूर भरवा रहे हैं. इस दौरान जब लड़का इनकार करता है तो उसके साथ मारपीट भी कर रहे हैं. मामला खैरा थाना क्षेत्र के गोपालपुर का बताया जा रहा है.
वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि गोपालपुर निवासी गनौरी ठाकुर सहित तीन अन्य लोगों ने मिलकर नाबालिग लड़के का अपहरण किया, फिर जबरन उसकी शादी करा दी. घटना को लेकर नाबालिग के परिजनों ने खैरा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है.
नाबालिग लड़के के पिता ने थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी
खैरा थाना क्षेत्र के दाबिल निवासी लक्ष्मी ठाकुर ने खैरा थाना में दिए अपने आवेदन में बताया है कि बीते 3 मई को गोपालपुर निवासी गनौरी ठाकुर अपने 3 सहयोगियों के साथ उसके घर पर पहुंचा और जबरन उसके 15 वर्षीय नाबालिग पुत्र रामबालक कुमार को अगवा कर लिया.
इसके बाद वह सब उसे गोपालपुर ले आए. जहां कुड़वाटांड़ निवासी एक युवती के साथ उसकी जबरन शादी करा दी. इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई. किसी ने इस जबरन शादी का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बहरहाल पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
Tags: Bihar News, Crime News, Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED : May 5, 2024, 21:01 IST