न्यूज इन ब्रीफ@11AM: ट्रॉली पलटने से 13 बारातियों की मौत, चुनाव नतीजों से पहले शेयर बाजार 2000 अंक चढ़ा; छात्रा से गैंगरेप, ब्लैकमेल कर 5 लाख ऐंठे – Rajasthan Headlines Today News
नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की राजस्थान सहित देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें…
.
1. ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 13 बारातियों की मौत, लाशों को निकलवाने के लिए जेसीबी मंगवानी पड़ी
राजस्थान से मध्य प्रदेश जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिससे 13 बारातियों की मौत हो गई। 40 अन्य लोग घायल हैं। लाशों को निकालने के लिए मौके पर जेसीबी मंगवानी पड़ी। ट्रैक्टर-ट्रॉली का ड्राइवर नशे में थे। तेज रफ्तार होने के कारण राजगढ़ (MP) जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर पीपलोदी के पास ट्रॉली पलट गई।
2. शेयर बाजार में रिकॉर्ड 2000 अंक की तेजी, सेंसेक्स ने 76,738 का हाई बनाया
चुनाव नतीजों से एक दिन पहले शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 76,738 और निफ्टी ने 23,338 हाई बनाया है। सेंसेक्स में 2000 अंक से ज्यादा की तेजी रही। वहीं निफ्टी 650 अंक से ज्यादा चढ़ा। ये 23,200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बीते 2 साल की शेयर बाजार की सबसे बड़ी बढ़त है। इससे पहले 30 अगस्त 2022 को सेंसेक्स में 1500 अंक (2.70%) से ज्यादा की तेजी रही थी।
पढ़ें पूरी खबर…
3. राजस्थान में आंधी-बारिश और ओले गिरने से लुढ़का पारा:आज 10 जिलों में बरसात का अलर्ट
राजस्थान में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। रविवार को लगातार दूसरे दिन जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग के जिलों में आंधी-बारिश का दौर जारी रहा। कई जिलों में ओले गिरने और बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है। 10 जिलों में आंधी के साथ कहीं-कहीं बादल छाने और बारिश होने की संभावना है। 6 जून से एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने की संभावना है।
पढ़ें पूरी खबर…
4. नामीबिया ने सुपरओवर में ओमान को हराया, 11 साल बाद टी-20 वर्ल्डकप मैच टाई हुआ
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का तीसरा मैच आज नामीबिया और ओमान के बीच खेला गया। नामीबिया ने ओमान को हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। इस मैच का रिजल्ट सुपरओवर में निकला। 2012 के बाद पहली बार टी-20 वर्ल्डकप मेंस में सुपरओवर खेला गया। इससे पहले, टी-20 वर्ल्ड कप में आखिरी सुपर ओवर 2012 में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। इस मैच में वेस्टइंडीज को जीत मिली थी।
पढ़ें पूरी खबर…
5. छात्रा को ब्लैकमेल कर 5 लाख ऐंठे, गैंगरेप भी किया
अजमेर में 11वीं क्लास की छात्रा को ब्लैकमेल कर 5 लाख रुपए ऐंठने के बाद उसके साथ गैंगरेप किया गया। इस मामले में पुलिस ने 2 दोस्तों को गिरफ्तार किया है। साथ में एक नाबालिग को भी डिटेन किया है। लड़कों का ये गैंग कॉलेज-स्कूल और कोचिंग की छात्राओं को शिकार बनाता है।
6. अमूल दूध 15 महीने बाद 2 रुपए महंगा हुआ, गोल्ड 66 रुपए और फ्रेश 54 रुपए प्रति लीटर मिलेगा
आज से अमूल दूध 2 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है। अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल फ्रेश की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी का मतलब ये है कि MRP में 3 से 4% का इजाफा होगा। अमूल ने दूध की कीमतों में 15 महीने बाद बढ़ोतरी की है। इससे पहले फरवरी 2023 में 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी।
पढ़ें पूरी खबर…
7. दो लाख रुपए मंथली नहीं देने पर टोल पर तोड़फोड़, हथियारबंद बदमाशों को देख जान बचाकर भागे कर्मचारी
अलवर में दो लाख रुपए मंथली के लिए बदमाशों ने टोल प्लाजा पर जमकर उत्पात मचाया। बोलेरो कैंपर और वर्ना कार से आए करीब 8 बदमाशों ने बूथ और कम्प्यूटरों को तोड़ दिया। हाथों में लोहे की रॉड लिए आते बदमाशों को देखकर कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच और जान बचाकर भागे। वारदात को अंजाम देने के साथ ही दो दिन का अल्टीमेटम देकर बदमाश फरार हो गए।
8. रिजल्ट से पहले चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, मतदान प्रतिशत पर अपनी बात रखेंगे
लोकसभा चुनाव की काउंटिंग से पहले इलेक्शन कमीशन आज दिल्ली में दोपहर 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। ऐसा पहली बार है जब आयोग ने वोटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। 1952 से लेकर अब तक के किसी भी लोकसभा चुनाव के दौरान आयोग ने वोटिंग के बाद और रिजल्ट के पहले कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है। चुनाव आयोग ने 16 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लोकसभा और 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था।
पढ़ें पूरी खबर…
9. मेरठ में कार में मां-बेटे सहित 4 जिंदा जले: कंकाल सिकुड़ चुके थे; 1 किमी दूर तक फैली बदबू
मेरठ में चलती कार में रविवार शाम 4 लोग जिंदा जल गए। मृतकों में मां-बेटे और 2 अन्य लोग हैं। चारों की बॉडी इस कदर जली कि कंकाल सिकुड़ चुके थे। कार के नाम पर केवल मैटल बॉडी बची है। आग बुझाने पहुंचे फायर फाइटर प्रवीन कुमार ने बताया-कार आग का गोला बनी थी। लोगों के जलने की बदबू से साथी पुलिसकर्मियों को उल्टी होने लगी। करीब एक किमी दूर तक जलने की बदबू फैली थी।
पढ़ें पूरी खबर…
10. पश्चिम बंगाल में बारासात और मथुरापुर की दो बूथों पर आज फिर से वोटिंग
पश्चिम बंगाल के बारासात और मथुरापुर लोकसभा क्षेत्रों में एक-एक बूथ पर सोमवार (3 जून) को फिर से वोटिंग हो रही है। बंगाल की 9 सीटों पर 1 जून को वोटिंग हुई थी। हालांकि, कुछ बूथों पर गड़बड़ी की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने रीपोलिंग के आदेश जारी किए हैं। दोनों बूथों पर सुबह 7 बजे से 6 बजे तक वोटिंग होगी।
पढ़ें पूरी खबर…