नौतपे के अंतिम दिन थोड़ी राहत: भीषण गर्मी और हीटवेव के तैवर कम  , तापमान भी गिरा – Bhilwara Headlines Today News

शहर के कई गार्डन में पक्षियों के लिए लगाए परिंडे

नौतपे का आज अंतिम दिन है । भीषण गर्मी और हीटवेव के तैवर आज काफी कम है । तापमान में गिरावट दर्ज की गई है । आज पारे के 40 पार जाने का चांस कम है । तेज गर्मी और चिलचिलाती धूप से शहरवासियों को काफी राहत है ।

.

गर्मी में दोपहर बाद बाजार में शांति

गर्मी में दोपहर बाद बाजार में शांति

रविवार सुबह की शुरुआत 32 डिग्री तापमान से हुई जो अब 34 डिग्री को है । शनिवार से आज पारा कम रहने का अनुमान है तो सोमवार को बादल छाने और बुंदाबादी होने की संभावना भी मौसम विभाग ने बताई है । धूप और भीषण गर्मी से फिलहाल थोड़ी रहता है । वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर भी आने वाले दिनों में नजर आएगा । वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते आंधी और तेज हवाएं चलने से धूप से और राहत मिलने की उम्मीद है ।

सूचना केंद्र चौराहे पर भाजपा द्वारा शरबत का वितरण

सूचना केंद्र चौराहे पर भाजपा द्वारा शरबत का वितरण

नौ तपे के अंतिम दिन गर्मी को देखते हुए सूचना केंद्र चौराहे पर भाजपा ने सेवा ही संगठन अभियान के तहत आज आमजन को मेंगो शरबत पिलाया । सूचना केंद्र चौराहे से निकलने वाले लोगों ने ठंडा शरबत पीकर अपनी प्यास बुझाई और भीषण गर्मी से राहत पाई । पार्टी द्वारा लगातार सेवा का अभियान जारी है । पशुओं के लिए चारा और पक्षियों के लिए दाने की व्यवस्था भी संगठन द्वारा की जा रही है ।

नगर विकास न्यास द्वारा लगाया गया परिण्डा

नगर विकास न्यास द्वारा लगाया गया परिण्डा

भीषण गर्मी को देखते हुए नगर विकास न्यास सचिव ललित गोयल ने पहल करते हुए पक्षियों के लिए पानी उपलब्ध करने हेतु नगर विकास न्यास द्वारा शिवाजी गार्डन , मुखर्जी गार्डन , एवं अन्य पार्क , विभिन्न सामुदयिक भवन , सर्किट हाउस , न्यास कार्यालय भवन में परिण्डे लगाये गये ।

नगर परिषद द्वारा छाया का प्रबंध

नगर परिषद द्वारा छाया का प्रबंध

नगर परिषद द्वारा गर्मी को देखते हुए शहर के 10 स्थान पर टेंट पानी और कूलर की व्यवस्था का बाजार में आने वाले लोगों को लाभ मिल रहा है । गर्मी में छाया , पानी और कूलर की ठंडी हवा से गर्मी में राहत का एहसास हो रहा है ।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button