नैनीताल की वो रहस्यमय जगह, जहां एक पहाड़ के छेद से आती है भयंकर ठंडी हवा; रुक-रुककर पर्यटक देख रहे नजारा
Headlines Today News,
नैनीताल/ तनुज पाण्डे: उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल अपनी खूबसूरती के साथ ही अपने सुहावने मौसम के लिए भी दुनिया भर में जानी जाती है. अंग्रेजों द्वारा बसाया गया ये शहर शुद्ध आबोहवा और सुहावने मौसम के कारण ब्रिटिश लोगों की ग्रीष्मकालीन राजधानी थी. वैसे तो नैनीताल में कई बेहद सुंदर घूमने फिरने की जगहें स्थित है. लेकिन, यहां कई ऐसी जगहें भी मौजूद हैं जो आपको हैरान कर देंगी. आज हम आपको नैनीताल के बारहपत्थर में स्थित एक ऐसी गुफा के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से AC से भी ज्यादा ठंडी हवा निकलती है. इस वजह से ये जगह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहती है.
AC केव एक पत्थर की चट्टान है, जिसमें एक छेद बना हुआ है. इसी छेद से सर्दी हो या गर्मी साल के हर मौसम में बेहद ठंडी हवा निकलती है. स्थानीय लोगों और यहां आने वाले पर्यटकों का कहना है कि इस प्राकृतिक हवा के सामने एयर कंडीशनर भी फेल है. यह पर्यटक स्थल नैनीताल शहर से करीब 3 किमी दूरी पर नैनीताल किलबरी मार्ग में बारापत्थर क्षेत्र में स्थित है. यहां पहुंचने के लिए आप बाइक भी रेंट पर ले सकते हैं. इसके अलावा टैक्सी बुक करके भी आप जा सकते हैं.
नैनीताल का हवा महल है ये पॉइंट
स्थानीय निवासी हेम चंद्र आर्या ने बताया कि इस पहाड़ी में जितनी ज्यादा धूप पड़ती है, तो उतनी ही ज्यादा ठंडी हवा यहां से निकलती है. इसे नैनीताल का हवा महल भी कहा जा सकता है. यहां कई तरह की दुकानें स्थित हैं, जहां आप पहाड़ों की लजीज मैगी का आनंद ले सकते हैं. यहां तक आप रेंटल स्कूटी और कैब के माध्यम से पहुंच सकते हैं.
पर्यटक करते हैं इंजॉय
सूरत से नैनीताल घूमने पहुंची मीरा बताती हैं कि उन्हें ये पॉइंट बेहद पसंद आया. यहां पहाड़ी में स्थित गुफा से चिल्ड हवा आती है, जो आश्चर्यजनक है. उन्होंने बताया कि गुजरात में बेहद गर्मी पड़ रही है. लेकिन, गर्मी के इस सीजन में भी नैनीताल का मौसम बेहद सुहावना है.
Tags: Local18, Nainital news
FIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 12:46 IST