नेशनल हाईवे पर 2 कारें भिड़ीं, 1 महिला की मौत: आमने सामने हुई भीषण टक्कर, 1 घायल का इलाज जारी – Bikaner Headlines Today News
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में नेशनल हाईवे पर बुधवार को सातलेरा गांव के पास दो कारों में आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। इस कार में महिला के साथ एक शख्स और था, जो घायल हो गया।
.
बताया जा रहा है कि बीकानेर के अस्पताल में दिखाकर बंडवा गांव निवासी जतन सिंह और एक अन्य रिश्तेदार महिला वापस रतनगढ़ की ओर लौट रहे थे। ये महिला रतनादेसर गांव की रहने वाली है। दोनों के बीच सास-दामाद का रिश्ता बताया जा रहा है। अब तक पुष्टि नहीं हुई है। महिला का नाम भी घायल जतन सिंह अब तक नहीं बता सके हैं। महिला का शव अब श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा जा रहा है। जहां कल पोस्टमॉर्टम होगा।
बुधवार दोपहर नेशनल हाईवे पर सातलेरा गांव के पास एक ऑल्टो व अर्टिगा गाड़ी में आमने सामने की टक्कर हो गई। जिससे ऑल्टो सवार एक महिला की मौत हो गई व एक युवक घायल हो गया है। ऑल्टो श्रीडूंगरगढ़ से रतनगढ़ की ओर जा रही थी तथा अर्टिगा गाड़ी सामने से आ रही थी। इसी दौरान दोनों में टक्कर हो गई और ऑल्टो सवार सास-दामाद बताए जा रहें हैं। महिला की मौत हो गई व युवक घायल हो गया है। घायलों को आपणो गांव सेवा समिति व अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसाइटी की एम्बुलेंस से श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लाया गया है।