नुक्कड़ नाटक से दिया बाल श्रम रोकने का संदेश: जयपुर के कलाकारों ने परिवारजनों और आम लोगों का दी कानून की जानकारी, बताए सजा के प्रावधान – Jaipur Headlines Today News
खान मेडिकल भट्टा बस्ती में बाल श्रम रोकथाम के लिए नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया।
अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के मौके पर केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रादेशिक कार्यालय सूचना प्रसारण मंत्रालय जयपुर की ओर से नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को अवेयर किया जा रहा है। इसी कड़ी में खान मेडिकल भट्टा बस्ती में बाल श्रम रोकथाम के लिए नुक्कड़ नाटक
.
अलसना रंग थिएटर सोसायटी के कलाकारों ने हंसते-हंसाते आम जनता को बाल मजदूरी बच्चों से करवाना कानून अपराध है का मैसेज दिया।
कलाकार असलम कुरैशी, प्रीत, कपील कुमार, खुर्शीद, फरान, सोनू, गोपाल शाहरुख ने अहम भूमिका निभाई। इस नाटक का लेखक प्रीत और निर्देशन असलम कुरैशी ने किया। इस कार्यक्रम में विभाग की ओर से राजू जौहरी और सोमा दास की देख रेख में यह कार्यक्रम किया गया।