नीसा के 21वें बर्थडे पर अजय देवगन ने लुटाया बिटिया पर प्यार, बोले- मेरी लिटिल गर्ल

Headlines Today News,

Nysa Devgan Birthday: काजोल और अजय देवगन की बड़ी बेटी नीसा (Nysa Devgan) 21वां बर्थडे सेलिब्रेट कर कर रही हैं. काजोल के बाद अजय ने अपनी लाडली के लिए सोशल मीडिया पर प्यारा सा पोस्ट लिखा है जो मिनटों में छा गया. इस पोस्ट में एक्टर ने बिटिया को अपनी लिटिल गर्ल बताया है. पढ़िए एक्टर ने नीसा को किस तरह से जन्मदिन विश किया.

अजय संग बैठी दिखीं नीसा
अजय देवगन की लाडली बेटी नीसा हमेशा अपने फैशन सेंस की वजह से लाइमलाइट में रहती हैं. 21वें बर्थडे पर एक्टर ने नीसा संग एक प्यारी सी फोटो शेयर की है. इस फोटो में नीसा एक्टर के बगल में ऑरेंज कलर की ड्रेस में बैठी हुई हैं और दोनों मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं.

 

 

11 साल से दीपिका-रणवीर से आस लगाए बैठी हैं ये हसीना, अगर कहती हां; तो नहीं शुरू होती लव स्टोरी

मेरी लिटिल गर्ल
इस फोटो के साथ अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे..मेरी लिटिल गर्ल…जिसने स्टार्स इस आसमान में है…विश करता हूं कि उतनी विशेज तुम्हारी पूरी हो जाएं.’ अजय के इस पोस्ट पर अभिषेक बच्चन ने कमेंट में इमोजी शेयर किया है.

क्या लिखा काजोल ने?
काजोल ने लिखा,’ हैप्पी 21 बर्थडे डार्लिंग.. तुम हमेशा मुस्कुराती रहो और जीवनभर हसंती रहो. लव यू सो मच. अजय से पहले काजोल के इस पोस्ट ने भी लोगों का ध्यान खींचा. इस पोस्ट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और लगातार कमेंट कर रहे हैं.

शाहरुख-मलाइका की वजह से स्कूल से निकाले गए थे रणवीर सिंह   

 

 

फैशन में आगे हैं नीसा
नीसा देवगन भले ही बॉलीवुड से दूर हैं लेकिन सुर्खियों में हमेशा छाई रहती हैं. इनका स्टाइल से लेकर फैशन सेंस सब कुछ उनके फैंस को खूब पसंद आता है. यहां तक कि खूब पार्टीज करती हुई भी दिखाई दे जाती हैं. नीसा इन पार्टीज की फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं और फैंस से जुड़ी रहती हैं. हालांकि कई बार पैप्स से बचती भी नजर आती हैं. नीसा का एक भाई भी है जिसका नाम युग है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button