निर्जला एकादशी पर सांवरा सेठ की निकली बेवाण यात्रा: सुबह तक जुलूस में शामिल हुए श्रद्धालु, 20 जून को होगा स्वर्ण कलश वार्षिकोत्सव का आयोजन – Chittorgarh Headlines Today News
श्री सांवलिया जी में निर्जला एकादशी पर देर रात को बेवाण यात्रा निकाली गई। यह यात्रा पूरे नगर में निकाली गई।
श्री सांवलिया जी में निर्जला एकादशी पर देर रात को बेवाण यात्रा निकाली गई। यह यात्रा पूरे नगर में निकाली गई। इस दौरान सैकड़ो श्रद्धालु नाचते गाते सांवरा सेठ के जुलूस में शामिल हुए। मंदिर में आरती के बाद जुलूस रवाना हुआ, जो नगर के मुख्य मार्गों से होते
.
पूरी रात झूमते गाते दिखाई दिए श्रद्धालु
निर्जला एकादशी पर पूरे नगर में बेवाण यात्रा निकाली गई। यात्रा में सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी और श्रद्धालु पहुंचे। जुलूस से पहले मंदिर में आरती की गई। उसके बाद यात्रा बैंड बाजे और ढोल नगाड़ा के साथ रवाना हुई, जो घंटाघर, हाथी थड़ा, कुम्हारों का मोहल्ला, नीम चौक, गड़ी का देवरा, राधा कृष्ण मंदिर होते हुए सुबह करीब 4 वापस मंदिर पहुंची। इसके बाद सांवरा सेठ की विशेष आरती की गई। पूरी यात्रा में ढोल नगाड़ों के ताल पर श्रद्धालु घूमते हुए दिखाई दिए। जगह-जगह प्रसाद का वितरण भी किया गया। पूरी रात नगर वासी सांवरा सेठ के यात्रा में शामिल हुए।
सैकड़ो श्रद्धालु नाचते गाते सांवरा सेठ के जुलूस में शामिल हुए।
स्वर्ण कलश आरोहण के वार्षिकोत्सव का होगा आयोजन
20 जून को कृष्ण धाम श्री सांवलिया जी मंदिर में स्वर्ण कलश आरोहण के वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान पूरे दिन भर कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसकी शुरुआत सुबह प्रभात फेरी और मंगल आरती से की जाएगी। इसके बाद गोपाल सहस्त्रनाम पाठ और हवन शांति का आयोजन होगा। सुबह ही गरुड़ जी की नवीन प्रतिमा स्थापित की जाएगी और उसके बाद नवीन ध्वजारोहण भी किया जाएगा। दोपहर 3 के करीब सांवरा सेठ को छप्पन भोग धराया जाएगा। रात को महाप्रसादी का आयोजन होगा और अंत में भजन संध्या का भी आयोजन होगा। विशेष बात यह है कि मंदिर में कोलकाता के कलाकारों द्वारा फूलों की विशेष सजावट की जाएगी।