निर्जला एकादशी पर ठाकुर जी को कराया नौका विहार: 1500 किलो आम का नैवेध अर्पित किया, भक्तों में वितरित होगा आमरस – Bhilwara Headlines Today News

दूधाधारी गोपाल मंदिर में ठाकुर जी काे नौका विहार कराया गया।

निर्जला एकादशी का पर्व सोमवार को बालाजी मार्केट स्थित बालाजी मंदिर में श्रीनाथ मंदिर की तर्ज पर नाव मनोरथ एवं धातु मनोरथ के साथ मनाया गया। मंदिर के महंत पंडित आशुतोष शर्मा ने बताया कि आयोजन के तहत श्री राम दरबार के सम्मुख यमुना भाव से निर्मित जल टैंक

.

निर्जला एकादशी के मौके पर ग्यारस माता मंदिर में उमड़े भक्त।

निर्जला एकादशी के मौके पर ग्यारस माता मंदिर में उमड़े भक्त।

इस कुंड में पवित्र नदियों का जल विभिन्न जड़ी बूटियां एवं इत्र से सुगंधित कर जल पूजन के उपरांत टैंक में पधराया गया। जल टैंक में गुलाब, कमल, मोगरा आदि पुष्पों और सुगंधित इत्र, मोगरे का गजरा एवं पुष्पों से सुसज्जित नौका में लड्डू गोपाल को मन्त्रोच्चार और वेद मंत्रों से पूजन के बाद विराजित किया गया।

शाम के बाद नौका विहार दर्शन प्रारंभ हुए, जो रात 11 बजे तक चलेंगे। आयोजन के तहत हनुमान जी महाराज का बाबा अमरनाथ बर्फानी की तर्ज पर बर्फ शृंगार किया जाएगा और विराजित दर्शन किए गए। इस मौके पर 1500 किलो आम नैवेध अर्पण कर भक्तों में आम के रस का प्रसाद वितरित किया जाएगा। इसके लिए भक्तों द्वारा आम, दूध, शक्कर एवं बर्फ की सेवाएं की गई।

खस खस के बंगले में विराजमान ठाकुर जी

खस खस के बंगले में विराजमान ठाकुर जी

दूधाधारी गोपाल मंदिर के पुजारी कल्याण शर्मा ने बताया- जेठ माह की शुरुआत से ही भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। ऐसे में ठाकुर जी को भी गर्मी से निजात दिलाने के लिए कूलर पंखे और ठंडा भोग लगाकर शीतल सेवा की जा रही है। मंदिर में ब्रज की तर्ज पर महीने भर तक ठाकुर जी को खसखस के बंगले में विराजित कर पूजा अर्चना की गई। श्रीखंड और खरबूज आदि का भोग लगाया जा रहा है।

निर्जला एकादशी के अवसर पर ठाकुर जी और सालिगराम को नौका विहार कराया जा रहा है महारथी के बाद फलों का भोग लगाया गया। ठंडक के लिए मलमल की पोशाक बनाई गई। शीतल जल के लिए मिट्टी से बनी सुरई में पानी भर कर रखा हुआ है। निर्जला एकादशी और गंगा दशहरा के अवसर पर ठाकुर जी को नौका विहार के लिए मंदिर परिसर में ही बनाए गए बंगले के सामने 5 हज़ार लीटर क्षमता का कृत्रिम कुंड बनाया गया है।

पानी से भरे कुंड में गुलाब, मोगरा, गेंदा आदि फूलों से सजाकर इसमें खसखस मोगरा गुलाब के इत्र डाले जाने के बाद ठाकुर जी और राधा रानी को खसखस मोगरा गुलाब आदित्य का लेप लगाकर नौका में विराजित कर जल विहार कराया जा रहा है ।नौका विहार के दौरान भक्तों उत्साह का माहौल नजर आया।

इस मौके पर मंदिर में बिजली के साथ ही फूलों से विशेष सज्जा की गई। नौका विहार करते ठाकुर जी के दर्शन के लिए शहर के साथ ही विभिन्न कॉलोनियाें से भी बड़ी संख्या में गोपाल मंदिर पहुंच रहे हैं और ठाकुर जी का दर्शन किए।

भजनों पर भक्ति भाव में झूमती महिलाएं।

भजनों पर भक्ति भाव में झूमती महिलाएं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button