निरीक्षण करने आई टीम से आधार-सेंटर संचालक ने की हाथापाई: हेड पोस्ट-ऑफिस रोड पर अवैध तरीके से संचालन; लैपटॉप, दस्तावेज जब्त – Jalore Headlines Today News
फर्जी आधार कार्ड बनाए जाने की सूचना मिली तो निरीक्षण करने टीम मौके पर पहुंच गई। संचालक ने गलती मानने के बजाए टीम से हाथापाई कर दी और हमला कर दिया। घटना जालोर शहर हेड पोस्ट ऑफिस रोड पर वेटरनरी हॉस्पिटल के पास संचालित आधार सेंटर की है। मामला शुक्रवार क
.
जानकारी के अनुसार अवैध आधार सेंटर के संचालन की सूचना पर सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, राजस्थान-सरकार के निर्देशानुसार गठित जांच कमेटी के जांच अधिकारी सूर्य प्रकाश एसीपी (डीडी), दिनेश मेघवाल प्रोग्रामर एवं महेन्द्र बालोत सहायक प्रोग्रामर जिला कार्यालय सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग जालोर की ओर से शुक्रवार को 4 आधार सेंटरों का औचक निरीक्षण किया गया।
पोस्ट ऑफिस रोड पर भावेश कुमार पुत्र मोहनलाल माली का आधार सेंटर अवैध रूप से संचालित पाया गया। अजय सुजानी नाम की आधार आईडी एनएस-559224 को विभाग ने ग्राम पंचायत जीवाणा पंचायत समिति सायला लिए आवंटित किया था।
भावेश कुमार ने जांच में सहयोग नहीं किया। बल्कि टीम के लोगों से हाथापाई पर उतर आया। मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा। आरोपी के लैपटॉप और दस्तावेज जब्त कर कार्यालय में लाया गया। मौके पर उपस्थित आधार बनाने आए रेजीडेंट डॉक्टर से पूछा तो बताया कि यहां वह आधार कार्ड बनवाने आया है।
भावेश कुमार की ओर से संचालित आधार आईडी को ब्लैकलिस्ट करने के लिए यूआईडी जयपुर को लिखा गया है। पहले में भी भावेश कुमार को अधिक राशि वसूलने के कारण ब्लैकलिस्ट किया गया था।
इसके अलावा कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित भूपेंद्र सिंह के आधार सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया। आधार सेंटर संचालक निर्मल कुमार एवं पंचायत समिति जालोर में कार्यरत आधार सेंटर संचालक भवानी सिंह का निरीक्षण किया गया। इसमें यूआईडी द्वारा निर्धारित राशि लेना पाया गया।