निजी स्कूल मेंप्रवेश को लेकर शिक्षा विभाग ने लिया: नारायण ई-टेक्नों स्कूल की शिकायत पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्रवाई – Jodhpur Headlines Today News
निजी स्कूल में बच्चों के प्रवेश संबंधी दस्तावेजों में गड़बड़ियों के संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा संज्ञान लिया गया है।
.
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा जोधपुर सीमा शर्मा ने बताया कि नारायण ई-टेक्नों स्कूल की शिकायत मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मंडोर को प्राप्त हुई थी। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा 13 मई को दो प्रधानाचार्यों की टीम गठित की गई। जाँच कमेटी ने जाँच कर, नारायण ई-टेक्नों स्कूल की मान्यता रद्द करने की अभिशंषा के साथ रिपोर्ट 21 मई को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत की गई।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा 30 मई को रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक शिक्षा, जोधपुर को भिजवाई गई। इस पर कार्यवाही करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक द्वारा ई-टेक्नों स्कूल से 10 दिवस में स्पष्टीकरण मांगा गया है।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती शर्मा ने बताया की स्कूल द्वारा संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर स्कूल के विरुद्ध राजस्थान गैर सरकारी शैक्षिक संस्था अधिनियम 1989, 1983 एवं संशोधित अधिनियम 2011 के निर्देशों की पालना करते हुए कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।