नालियों की सफाई नहीं होने से सड़कों पर भरा रहता कीचड़ – Pali (Marwar) Headlines Today News
.
चारभुजा मोहल्ला के माली के वाडी के सामने में मुख्य मार्ग नालियों की सफाई नहीं होने से सड़कों पर कीचड़ भरा रहता है। जिससे राहगीरों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ रही है। ममता माली बांता ने बताया कि घर के सामने से गंदा पानी भर गया है। इससे काफी परेशानी होती है। उन्होंने इसको ठीक कराने की मांग की।