नाबालिग से मारपीट कर वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था: 5 आरोपी गिरफ्तार; 8 मई को नून गांव में की थी वारदात – Jalore Headlines Today News

जालोर के नून गांव में 8 मई को नाबालिग के साथ मारपीट करने और पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने के 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित किशोर के पिता टिकमाराम ने बागरा थाने में नामजद मामला दर्ज कराया था। सभी आरोपी नून गांव के रहने व
.

नाबालिग के साथ मारपीट करने व मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
बागरा थानाधिकारी जीतसिंह ने बताया- जालोर के भीनमाल रोड पर स्थित नून गांव में 8 मई को टिकमाराम राजपुरोहित ने बागरा थाने में 5 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर बताया कि उनका बेटा 8 मई को दोपहर में करीब 12 से 1 बजे गांव में तालाब की तरफ नहाने गया था।
नहाकर वापस आते समय बीच रास्ते में कुछ लोगों के द्वारा उसके बेटे के साथ लात-घूंसों से मारपीट की गई। इसी दौरान टिकमाराम वहां पहुंच गये। मारपीट करने वाले आरोपी मौके से भाग गए। आरोपियों ने बाद में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
बागरा पुलिस ने शनिवार को 5 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें नून गांव निवासी दिनेश कुमार पुत्र सकाराम, मोटाराम पुत्र अगराराम, चतराराम पुत्र भोलाराम, दिनेश कुमार पुत्र मानाराम व प्रकाश कुमार पुत्र सोनाराम को गिरफ्तार किया।
कार्रवाई करने वाली टीम में थाना इंचार्ज जीत सिंह, कॉन्स्टेबल रामनिवास, गौतमचन्द, जयन्ती लाल व रमेश कुमार शामिल थे।