नागौर स्टेशन पर पानी पिलाने वाले रामावतार की मौत: घर जाते समय बाइक को कार ने मारी टक्कर, मजदूरी से टाइम निकालकर यात्रियों की निशुल्क जलसेवा ने बनाया था सबका चहेता – Nagaur Headlines Today News
नागौर रेलवे स्टेशन पर तपते पत्थरों पर काम करते हुए लाेगों की निशुल्क जलसेवा करने वाले रामावतार प्रजापत की सड़क हादसे में मौत हो गई। रामावतार प्रजापत की यह खासियत थी कि वो नागौर रेलवे स्टेशन पर मजदूरी करते हुए दोपहर में गुजरने वाली ट्रेनों में बैठे हुए
.
मृतक रामावतार के 2 भाई और 6 बहनेें हैं। रामावतार के पिता मूलाराम प्रजापत का 2019 में निधन हो चुका है। रामावतार घर का खर्चा चलाने के लिए पत्थर का काम करता था। घटना से पहले वह नागौर रेलवे स्टेशन के जीर्णाेद्धार के काम पर मजदूरी कर रहा था। इसी बीच गर्मी का मौसम होने से वह दोपहर के फ्री टाइम में आने वाली ट्रेनों में बैठे यात्रियों को निशुल्क जल पिलाता था। इस वजह से रामावतार कुछ ही समय में सबका चहेता बन गया था। रामावतार की सड़क हादसे में मौत होने के वजह से परिजन, दोस्त और नागौर रेलवे स्टेशन से जुड़े सभी लाेग उदास हैं। रामावतार की पत्नी कौशल्या देवी, 10 साल की बेटी पूजा और 8 साल का बेटा सचिन का रो-रोकर बुरा हाल है। सोशल मीडिया पर भी लोग रामावतार के पुराने वीडियो डालकर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।