नांगल क्रेशर जोन के रास्ते को दबंगों ने खोदा: सामग्री से लदे सैकड़ों वाहनों की लगी कतारें, सरकार को हो रहा राजस्व का नुकसान – Bharatpur Headlines Today News

रास्ता खुदा होने के कारण सैकड़ों वाहन खड़े रास्ते में, सरकार को हो रहा राजस्व का नुकसान।
डीग जिले के पहाड़ी थाना इलाके में दबंगों द्बारा राजस्व को नुकसान पहुंचाने का काम किया जा रहा है। दबंगों ने नांगल क्रेशर जॉन में जाने वाले रास्ते पर खुदाई कर दी है। जिससे सामग्री क्रेशर जॉन से बाहर नहीं जा पा रही है। प्रशासन भी दबंगों के आगे कुछ नहीं क
.
क्रेशर जॉन बंद होने के कारण करोड़ों का कारोबार ठप पड़ा हुआ है। क्रेशर जॉन से निकलने वाली सामग्री बिल्डिंग निर्माण के काम आती है। नांगल क्रेशर जोन से रोजाना करोड़ों की सामग्री देश अलग-अलग राज्यों में जाती है। लेकिन, दबंगों ने जेसीबी से रास्ते पर खुदाई कर दी है। जिससे सामग्री से भरे वाहनों की कतार लगी हुई है। इसके अलावा क्रेशर जोन में करीब 20 हजार लोगों को रोजगार मिलता है। अगर प्रशासन द्वारा जल्द रास्ता नहीं सही करवाया गया। तो राजस्व को तो हानि होगी ही उसके अलावा लोगों पर रोजगार का संकट भी मंडराने लगेगा।
नांगल क्रेशर जोन के पास रहने वाले कुश खनन माफिया अपने निजी फायदे के लिए यह सब करते हैं। जिससे क्रेशर जोन से सामग्री न जाकर वह अवैध खनन कर सामग्री को बेच सके और उसका सीधा लाभ उन्हें मिल सके। प्रशासन भी दबंगों के आगे मौन नजर आ रहा है। 30 घंटे बाद भी प्रशासन की तरफ से कोई ऐसा कदम नहीं उठाया गया है। जिससे क्रेशर से लोड वाहनों को निकाला जा सके।
इनपुट- पुष्पेंद्र पाठक, पहाड़ी, डीग