नहर में तैरता मिला वृद्ध का शव: महाजन से बीकानेर के लिए निकले थे वृद्ध वैद्य, नहर में गिरने से हो गई मौत – Bikaner Headlines Today News
वृद्ध का शव तैरता हुआ पानी के ऊपर आ गया था।
महाजन में इंदिरा गांधी नहर की कँवरसेन लिफ्ट नहर में गिरे व्रद्ध का शव बुधवार को मिल गया। मंगलवार से वृद्ध की तलाश की जा रही थी, चौबीस घंटे बाद शव तैरता हुआ ऊपर आ गया। जिसके बाद उसे बाहर निकालकर मोर्चरी पहुंचाया गया।
.
महाजन पुलिस के अनुसार मंगलवार को रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले मार्ग पर छोटी पुलिया के पास महाजन निवासी वैध सोहनलाल शर्मा में गिर गए थे। सूचना मिलने पर महाजन पुलिस व ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हों गई। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नहर में तलाशी अभियान चलाया। लेकिन कहीं से भी वैध सोहनलाल नहीं मिले।
बुधवार सुबह भी नहर में सर्च अभियान जारी रहा। महाजन-मलकीसर के बीच नहर में व्रद्ध व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला। पुलिस व ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर शव को नहर से बाहर निकलवाया । शव को महाजन होस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया।
बीकानेर के लिए रवाना हुए थे
मृतक के बेटे शिवप्रकाश ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि मेरे पिताजी मंगलवार को बीकानेर जाने के लिए घर से रवाना हुए थे। देर सायं को पिताजी के नहर में गिरने की सूचना मिली । पुलिस में रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने वृद्ध व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों ले सुपर्द कर दिया।
कंटेंट : मुकेश रंगा, महाजन