नहर की लाइन से पानी चोरी करने का मामला: जलदाय विभाग ने ठेका कंपनी को किया पाबंद, चोरों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज – Jodhpur Headlines Today News

जलदाय विभाग की ओर से ठेका कंपनी को पाबंद किया गया है।

जोधपुर में जलदाय विभाग अब नल से पानी चोरी की शिकायतों पर एक्शन में नजर आ रहा है विभाग की ओर से पानी चोरी को लेकर मामले दर्ज करवाए गए हैं। जलदाय विभाग की ओर से लिफ्ट कैनाल की संचालन करने वाली ठेका कंपनी को भी पानी चोरी रोकने के लिए रात में पेट्रोलिंग

.

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग परियोजना वृत जोधपुर के अधीक्षण अभियंता भूपेंद्र सिंह देथा ने बताया- राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल की जीरो RD से जोधपुर तक कुल 205 किलोमीटर लंबाई है। जिसमें 177 किलोमीटर लंबी नहर और 28 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन है इसके माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है। वर्तमान में इस लाइन के रखरखाव का कार्य ठेका कंपनी को दिया गया है।

विभाग की ओर से किए गए निरीक्षण में 3 जून को पानी चोरी का मामला सामने आया। इस पर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई। देथा ने बताया कि ठेका कंपनी को नहर से पानी चोरी नहीं हो इसके लिए प्रभावी पेट्रोलिंग के लिए भी पाबंद किया गया है। जिसकी वजह से पूर्ण क्षमता के साथ पानी की सप्लाई की जा सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान में राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल से PS 1 पर 750 एमएलडी और PS 8 पर 360 370 एमएलडी पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button