नवाजुद्दीन की 14 साल की बेटी ले रही एक्टिंग ट्रेनिंग: एक्टर बोले- खुद टीचर के आगे हाथ जोड़कर लिया एडमिशन, रोज देखती है एक फिल्म Headlines Today Headlines Today News
3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बाॅलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 14 साल की बेटी शोरा पिता की तरह एक्टर बनना चाहती हैं। वो इन दिनों एक्टिंग ट्रेनिंग ले रही हैं।
इस बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में नवाज ने कहा कि वो अपनी बेटी के लिए नेपोटिज्म पर होने वाली बहस का सामना करने के लिए तैयार हैं।
नवाज ने हाल ही में यह वीडियो शेयर करते हुए शोरा का बर्थडे विश किया था।
शोरा ने खुद जाकर एडमिशन लिया है: नवाज
नवाज इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रौतू का राज’ के प्रमोशन पर जुटे हुए हैं। इसी बीच फिल्म कंपैनियन को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा, ‘मेरी बेटी इन दिनों ट्रेनिंग ले रही है।
उसने खुद जाकर अपना एडमिशन लिया है। परफॉर्मिंग आर्ट फैकल्टी में टीचर के आगे हाथ जोड़कर उसने कहा कि वो एक्टिंग सीखना चाहती है।’
फोटो दिसंबर 2022 का है। तब 12 साल की शोरा ने पहली बार मीडिया में अपीयरेंस दी थी।
वो अपने प्ले के लिए सारी तैयारी खुद करेगी: नवाज
नवाज ने आगे बताया, ‘इस डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स स्कूल में लास्ट ईयर में एक प्ले करेंगे। इस प्ले के लिए वो खुद अपने कॉस्टयूम सिलेगी। जाे भी प्रॉप्स यूज होंगे उन्हो वो खुद बनाएंगे।
अपने लिए खुद लाइटिंग तैयार करेंगे और अंत में जो शो होगा उसके टिकट लगेंगे। मेरी बेटी कुछ इस तरह की ट्रेनिंग ले रही है। वो सारा काम खुद ही कर रही है।
मैंने बोला- जिसमें इंट्रेस्ट है वो कर लो
नवाज ने कहा, ‘अब जब मुझे दिख रहा है कि उसे खुद एक्टिंग में इतना इंटरेस्ट है, तो हर मां-बाप की इच्छा होती है कि अपने बच्चों से बोले कि बेटा आपको जिसमें इंट्रेस्ट है आप वो कर लो।
वो काफी वक्त से सबकुछ अपने दम पर ही कर रही हैं। वो इन दिनों अपनी समर वर्कशॉप पर जुटी हुई है। वो खुद से ही एक्टिंग कोर्स ढूंढ लेती है और फिर अपनी मां या मुझे बता देती है कि उसे क्या करना है।’
रोज एक फिल्म जरूर देखती हैं शोरा
वहीं नवाज से जब पूछा गया कि अगर उनकी बेटी उनसे एक्टिंग सीखने आएंगी तो क्या वो उसे सिखाएंगे? तो नवाज ने कहा, ‘नहीं, घर की मुर्गी दाल बराबर होती है ना.. वैसा है। वो वर्ल्ड सिनेमा देखती है। वो सिर्फ 14 साल की है और हर रोज कम से कम एक फिल्म देखती है।
उसने एक बार मेरे सामने एक परफॉर्मेंस दी थी। जब मैंने उससे पूछा कि उसने यह कैसे किया तो वो बोली कि पापा मैं पूरी तैयारी कर रही हूं। इसके लिए मैं फिल्में देखती हूं। तो यह उसका पैशन ही है।’
‘रौतू का राज’ में नवाज पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे।
वर्कफ्रंट पर नवाज की अगली फिल्म ‘रौतू का राज’ है जो 28 जून को जी5 पर रिलीज होगी। फिल्म में नवाज एक बार फिर से पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगे। हाल ही में इस सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है।