नर्स ने उठाई प्रसूता को मिलने वाली सहायता राशि: बेटी के जन्म के बाद सामने आया फर्जीवाड़ा, सीएमएचओ से मिले पीड़ित परिजन – Churu Headlines Today News

नर्स ने उठाई प्रसूता को मिलने वाली सहायता राशि। सीएमएचओ से मिले पीड़ित परिजन।
चूरू के कानड़वास गांव की पीएचसी में कार्यरत नर्स ने फर्जीवाड़ा कर प्रसव के बाद प्रसूता को मिलने वाली सहायता राशि उठा ली। बाद में मामले का खुलासा हुआ तो पीड़ित परिवार ने सीएमएचओ से मामले की शिकायत की है। कार्रवाई करते हुए सीएमएचओ ने आरोपी नर्स को ऑफिस
.
सरदारशहर तहसील के गांव ढाणी पांचेरा निवासी पीड़ित नानू खां बुधवार को रतनगढ़ स्थित सीएमएचओ ऑफिस में सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा से मिले। जहां उन्होंने बताया कि उसके छोटे भाई की पत्नी शबनाजमी ने 31 मई 2024 को चूरू के गवर्नमेंट अस्पताल में लड़की को जन्म दिया था। इस दौरान अस्पताल से जानकारी मिली कि बच्ची के जन्म पर सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि पांच हजार आपको नही मिलेगी, क्योंकि गांव कानड़वास में स्थित पीएचसी में कार्यरत नर्स ने डिलीवरी से करीब 9 दिन पहले 22 मई को पीएचसी के रिकॉर्ड में ऑनलाइन आपकी डिलीवरी होना कम्प्यूटर में चढ़ा रखी है। राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि भी उसके द्वारा उठा ली गई है।
पीड़ित ने बताया कि ऑनलाइन रिकार्ड में प्रसूता के लड़का होना बताया गया है। जबकि शबनाजमी ने 31 मई को बेटी को जन्म दिया है। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिला को प्रति महीने टीका लगवाने पर पांच सौ रुपये मिलते है। उनमें से चार महीनों के दो हजार रुपए उक्त नर्स ने उठा लिए और उनको नहीं दिए। पीड़ित ने निष्पक्ष जांच करवाकर न्याय देने की मांग की है।
सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि इन्होंने कुछ दिन पहले भी इसकी जानकारी दी थी। मामले की जांच सरदारशहर बीसीएमओ को दी गई है। उनके द्वारा जांच की जा रही है। उक्त नर्स को भी स्पष्टीकरण देने के लिए सीएमएचओ ऑफिस में हाजिर होने के निर्देश दिए गए है।