नगर परिषद ने शुरू की नालों की सफाई: आयुक्त बोले-बारिश में नहीं होगा जल भराव, कचरे की गाड़ियों में ही डाले कचरा – pratapgarh (Rajasthan) Headlines Today News
प्रतापगढ़ नगर परिषद ने बारिश से पूर्व नगर के सभी छोटे-बड़े नालों की साफ-सफाई शुरू करा दी है। नगर परिषद ने जिन नालियों की सफाई की वह गंदगी से भरी हुई थी। यहां परिषद ने कई बार सफाई की। लेकिन लोग नालियों में ही कचरा डाल रहे हैं।
.
दरअसल नगर परिषद अधिकारी दावा कर रहे है कि मानसून आने से पहले ही नगर की सभी नालियों की सफाई कर ली जाएगी। नगर में वर्तमान में प्रति दिन कई क्विंटल कचरा निकल रहा है। दो साल पहले शहर में प्रतिदिन 30 क्विंटल कचरा निकलता था। अब आबादी, मकान व दुकान ज्यादा बढ़ जाने के साथ कचरा भी बढ़ गया है। जिससे अब नालियों में कचरे की सफाई की जा रही है।
अलग-अलग टीम बनाकर की जा रही सफाई
नगर परिषद द्वारा अलग अलग टीम बनाकर नगर के विभिन्न मोहल्लों में नालियों की सफाई कराई जा रही है। सबसे ज्यादा कचरा मुख्य बाजार मार्ग, बस स्टैंड मार्ग में निकल रहा है। इस क्षेत्र में दुकानें व मकान अधिक है। नगर में कृषि मंडी रोड, वेलोसिटी मार्ग, चिमन कुमार सोमानी मार्ग कई खाली स्थानों पर पानी निकासी न होने के चलते जलभराव की स्थित बनी रहती हैं। इसकी वजह से हर साल लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार शिकायत करने के बाद भी नगर परिषद अधिकारियों द्वारा सुनवाई नहीं की जा रही है। सफाई कर्मचारी आते हैं और खाना पूर्ति कर चले जाते हैं।
नगर परिषद आयुक्त नरसी मीना ने बताया कि बारिश से पहले नालियों की सफाई प्रारंभ कर दी गई है। घर-घर कचरा कलेक्शन करने आने वाली गाड़ियों में ही कचरा डालें। इससे शहर स्वच्छ व नाली भी साफ रहेगी।