नगर परिषद ड्राइवर का सड़क हादसे में मौत: सिर के बल गिरने से हुई मौत, नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा – Barmer Headlines Today News
नेशनल हाइवे 68 पर नगर परिषद के कार्मिक पैदल जा रहे थे। बाड़मेर से धोरीमन्ना रोड़ पर पिकअप गाड़ी ने नगर परिषद आयुक्त के ड्राइवर को टक्कर मार दी। इससे ड्राइवर उछल कर दूर गिरा। सिर के बल गिरने से उसकी मौत हो गई। ड्राइवर गाड़ी भगाकर ले गया। घटना बाड़मेर सदर थ
.
नगर परिषद कैशियर जीवराज सिंह सोढ़ा के मुताबिक नेहरू नगर निवासी गुमनाराम (32) पुत्र मांगीलाल तीन-चार साल से नगर परिषद में संविदा में लगा हुआ है। नगर परिषद आयुक्त की गाड़ी चलाता है। शनिवार को दोपहर के समय नेशनल हाइवे 68 पर संविदा कार्मिक सुमेरदान के साथ गणगौर होटल से नंदी गौशाला की तरफ जा रहा था। इस दौरान पीछे से आ रही पिकअक गाड़ी ने उसे टक्कर मारी। इससे गुमनाराम उछलकर दूर जाकर गिरा और सिर के बल गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सुमेरदान के मामूली चोट आई। दोनों को हॉस्पिटल लाया गया। डॉक्टरों ने गुमनाराम को मृत घोषित किया। उसके शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
सदर थाने के सीआई सत्यप्रकाश के मुताबिक प्रथम दृष्टया हादसे में गुमनाराम की मौत होना सामने आया है। परिजनों की ओर से अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दी है। गाड़ी को जब्त कर लिया है। फिलहाल जांच शुरू कर दी है।
मॉर्च्युरी के बाहर बड़ी संख्या में लोग हुए इकट्ठा
एक्सीडेंट में मौत की सूचना के बाद गुमनाराम के परिजन और उसके समाज के लोग मॉर्च्युरी के बाहर इकट्ठे हो गए। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।