नगर पंचायत खैरागढ़ में करोड़ों की लागत के 50 से अधिक प्रस्ताव पास – Bharatpur Headlines Today News

भास्कर न्यूज| खेरागढ़ नगर पंचायत खेरागढ़ में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें करोड़ों रुपयों के करीब 50 से अधिक प्रस्ताव, सर्व सम्मति से पास किए गए। बोर्ड बैठक में प्रस्ताव के बाद कस्बे में पेयजल पाइपलाइन, मॉडल रोड़, स्ट्रीट लाइट, सैंया खेरागढ़ म
.
नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर गर्ग गुड्डू की अध्यक्षता एवं अधिशासी अधिकारी मोहम्मद रजा के संचालन और सभासदों की मौजूदगी में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सभासदों ने अपनी-अपनी समस्याओं को रखने के अलावा, विकास कार्यों को लेकर सुझाव भी दिये। नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर गर्ग गुड्डू ने बताया कि बैठक के दौरान विशेष रूप से कस्बा में पेयजल पाइपलाइन, सैंया खेरागढ़ मार्ग पर प्रवेश द्वार, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए टेंपो ट्रिपर, व्यायाम शाला, नगर सृजन योजना के अंतर्गत सीमा विस्तार और दो नए ट्यूबवेल का निर्माण, नियमित साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था तथा आवारा पशुओं को गौशाला पहुंचाने की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।