धरती की वो जगह, जहां है ‘जहाजों का कब्रिस्तान’, सैकड़ों लोगों की हुई है मौत, आसान नहीं है यहां से लौटना!
Headlines Today News,
दुनिया में ऐसी कई हैरान करने वाली जगहें हैं, जिनके बारे में जानकर हर कोई दंग हो जाता है. आज हम ऐसी ही एक जगह के बारे में बताने जा रहे हैं. ये समुद्र में मौजूद एक रास्ता है, जहां से जहाज (ship graveyard) गुजरते हैं. पर इसे दुनिया का सबसे खतरनाक समुद्री मार्ग कहा जाता है. वो इसलिए क्योंकि यहां पर करीब 800 जहाज डूब चुके हैं और सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. इसी वजह से इस जगह को जहाजों का कब्रिस्तान भी कहा जाता है. आखिर क्यों ये जगह इतनी खतरनाक (most dangerous sea route in the world) है और ये कहां हैं?
सीएनएन और यूनीलैड वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ड्रेक पैसेज (Drake passage) को ‘शिप ग्रेवयार्ड’ के नाम से भी जानते हैं. ये रास्ता प्रशांत महासागर और अटालंटिक महासागर को दक्षिणी महासागर से जोड़ता है. ये मार्ग दक्षिण अमेरिकी के अंतिम छोर और अंटार्कटिका के ऊपरी छोर को साथ में जोड़ता है. ये मार्ग करीब 1000 किलोमीटर चौड़ा है और काफी गहरा भी है. यहां की एवरेज गहराई 11 हजार फीट से ज्यादा है. इतनी संकरी जगह पर जब तीन-तीन महासागर मिलेंगे, तो ये स्वभाविक है कि उस इलाके में तूफान आएंगे.
ड्रेक पैसेज अमेरिका और अंटार्कटिका को जोड़ता है. (फोटो: Canva)
यहां है शिप्स का कब्रिस्तान
कहते हैं कि ड्रेक पैसेज से गुजरने वाली शिप्स को ड्रेक शेक से भी गुजरना पड़ता है. ड्रेक शेक का अर्थ है कि ड्रेक पैसेज में लगने वाला भीषण झटका. इसी झटके की वजह यहां पर शिप्स डूबती हैं और यहां कब्रिस्तान बनता जा रहा है. ये झटका असल में तूफान और विशाल लहरों की वजह से आता है. यहां पर तीन महासागर मिलते हैं, इस वजह से लहरें काफी तेज उठती हैं. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार यहां पर 50 फीट तक ऊंची लहरें उठ जाती हैं.
1525 में हुई थी मार्ग की खोज
इस मर्ग से लोग अंटार्कटिका जाते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार इस रूट को साल 1525 में खोजा गया था. माना जाता है कि अब तक 800 से ज्यादा शिप्स यहां पर डूब चुकी हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि इस जगह पर कई पहाड़ हैं जो पानी के नीचे हैं. खतरनाक होने के बावजूद भी लोग यहां पर जाते हैं.
Tags: Ajab Gajab, Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 08:01 IST