द्वारिकाधीश मंदिर में स्नान यात्रा व आम का भोग: चौकी पर विराजित कर प्रभु को स्नान कराया, विशेष श्रृंगार कर आम का भोग लगाया – rajsamand (kankroli) Headlines Today News

द्वारिकाधीश मंदिर कांकरोली में ठाकुर जी को स्नान करा आम का भोग लगाया।
राजसमंद में कांकरोली स्थित पुष्टिमार्ग की तृतीय पीठ श्री द्वारिकाधीश मंदिर में आज ज्येष्ठाभिषेक स्नान के तहत ठाकुरजी को स्नान कराया व आम का भोग लगाया गया। ज्येष्ठाभिषेक स्नान यात्रा को लेकर तृतीय पीठाधीश्वर गोस्वामी डॉक्टर वागीश कुमार के निर्देश पर प
.
इस जल में केसर, मोगरा, कदम के पुष्प इत्र डाल कर शुद्ध किया गया और प्रभु द्वारिकाधीश को इससे स्नान करवाया गया। स्नान के बाद प्रभु श्री द्वारिकाधीश को आज श्रृंगार में श्री मस्तक पर केसर की छाप की कुले जिस पर तीन चंद्रिका का जोड़, केसर की छाप की धोती, केसर के उपरना, चंदनी ठाड़े वस्त्र, मोती के आभरण व वनमाला धराई गई।
मंदिर में श्रृंगार के बाद ग्वाल के दर्शनों में आज के विशेष भोग आम का भोग प्रभु को लगाया गया। आज के दिन पुष्टिमार्गीय मंदिरों में प्रभु श्री को स्नान करवाया जाता है और आम का विशेष भोग लगाया जाता है ऐसी मान्यता है कि आज मौसम का सबसे गरम दिवस होता है तो प्रभु को शीतलता प्रदान करने के उद्देश्य से यह सेवा धराई जाती है। स्नान यात्रा उत्सव के दौरान बडी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे ओर उत्सव का आनन्द लिया।