दौसा में सोमनाथ से गांधी तिराहे तक बंद रहेगा आवागमन: लोकसभा चुनाव की काउंटिंग के चलते ट्रेफिक डायवर्जन, जानिए क्या रहेगी वैकल्पिक व्यवस्था – Dausa Headlines Today News
लोकसभा चुनाव की काउंटिंग के चलते मंगलवार को दौसा में ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। (फाइल फोटो)
दौसा में लोकसभा चुनाव की काउंटिंग मंगलवार सुबह 8 बजे से पंडित नवलकिशोर शर्मा पीजी कॉलेज में शुरू होगी। इस दौरान जिला मुख्यालय पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त रहेंगे। मतगणना स्थल समेत आसपास के इलाके में 700 जवानों का पहरा रहेगा। वहीं भीड़ की आवाजाही रोक
.
पीजी कॉलेज में इस प्रकार रहेगी एंट्री
वहीं मतगणना स्थल पर 4 जून को सुबह 6 बजे से साढ़े 7 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा। मतगणना स्थल के दरवाजा नंबर 1 से पर्यवेक्षकगण एवं जिले के समस्त उच्चाधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा मीडिया को प्रवेश दिया जाएगा। मीडिया के वाहन एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी के वाहन गेट नंबर 5 से प्रवेश कर पार्किंग किए जाएंगे।
कॉलेज के गेट नंबर 2 से मतगणना दल व अन्य निर्वाचन कार्य में लगाए गए कर्मचारी प्रवेश कर सकेंगे। वे अपने वाहन गेट नंबर 5 प्रवेश कर पीजी ब्लॉक के पूर्व दिशा में खड़े करेंगे। दरवाजा नंबर 3 से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता एवं मतगणना अभिकर्ताओं को प्रवेश दिया जाएगा। उनके वाहन गेट नंबर 5 से पीजी ब्लॉक के पूर्व दिशा में खड़े होंगे।
कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए परिसर में प्रवेश करने वाले सभी की जांच मेटल डिटेक्टर से की जाएगी। जांच के दौरान किसी भी व्यक्ति के पास हथियार, मोबाइल या अन्य किसी प्रकार का गैजेट नही होना चाहिए। धूम्रपान की सामग्री, माचिस, गुटखा, पान मसाला प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना स्थल तक लाए गए मोबाइल को गेट नंबर 2 व 4 पर तीन मोबाइल संग्रहण केंद्र पर मोबाइल जमा करना होगा।