दौसा में महिला से दुष्कर्म, FIR दर्ज: प्राइवेट स्कूल के हेडमास्टर पर आरोप, अश्लील वीडियो बनाकर वायरल किए – Dausa Headlines Today News
दौसा के सदर थाना क्षेत्र में महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां संचालित एक प्राइवेट स्कूल में काम करने वाली महिला ने हेडमास्टर के खिलाफ पुलिस थाने में एफआइआर दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
.
रिपोर्ट में आरोप है कि स्कूल के हेडमास्टर ने उससे दुष्कर्म किया और वीडियो क्लिप भी बना लिए। घटनाक्रम के बारे में किसी को नहीं बताने के लिए धमकाया। आरोप है कि उसके अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिए।
पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डिप्टी एसपी रविप्रकाश ने बताया कि पीड़िता द्वारा महिला थाने दर्ज कराए गए मामले की जांच एसटी-एससी सेल के डिप्टी एसपी को सौंपी गई है।