दौसा में एग्रो प्रॉडक्शन फैक्ट्री में आग: बारदाने में लगी आग से धू-धू कर जली, 2 दमकलों ने मशक्कत के बाद बुझाई आग – Dausa Headlines Today News
दौसा जिला मुख्यालय के सोमनाथ औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फूड फैक्ट्री में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। करीब 6 बजे फैक्ट्री से धुआं उठने पर आसपास के लोगों को पता चला तो फैक्ट्री संचालक व दमकल को सूचना दी गई। जिसके कुछ देर बाद ही फायर स्टेशन से दमकल की गाड
.
दरअसल यहां संचालित सुनील एग्रो प्रॉडक्शन फैक्ट्री में बरदाने में अचानक आग लग गई। फैक्ट्री में बाजरे की ग्रेडिंग की जाती थी, ऐसे में बड़ी तादाद में बारदाना भी भरा हुआ था। जिसमें लगी आग ने विकराल रूप धारण करने से सोमनाथ क्षेत्र में धुआं का गबार छा गया। इससे आसपास के क्षेत्र की कॉलोनियों के लोगों में खलबली मच गई। जहां बड़ी तादात में लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर दमकल के साथ मौके पर कोतवाली थाना पुलिस भी पहुंची।
दमकल कर्मियों ने पुलिस की मदद से आग बुझाई। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में आपातकालीन स्थिति में आग बुझाने का कोई उपकरण मौजूद नहीं था। ऐसे में घटनाक्रम के बाद वहां मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बता दें कि कई माह पूर्व सोमनाथ औद्योगिक क्षेत्र में ही मूंगफली फैक्ट्री में भी भीषण आग लग गई थी। ऐसे बार-बार हो रही आगजनी की घटनाओं के बावजूद फैक्ट्री संचालकों की लापरवाही के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही।