दौसा के 3 केंद्रों पर 2069 अभ्यर्थियों ने दी यूजीसी नेट की परीक्षा, 410 अनुपस्थित – Dausa Headlines Today News
![](https://headlinestodaynews.in/wp-content/uploads/2024/06/app_171871397866717e7ab1e76_1000237267.jpg)
.
एनटीए की जूनियर रिसर्च फैलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता के लिए मंगलवार को शहर में 3 केंद्रों पर राष्ट्रीयता पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) आयोजित की गई। तीनों केंद्रों पर 2479 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें 2069 (83.46%) अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 410 (16.53%) अभ्यर्थी अनुपस्थित थे। परीक्षा दो पारी में हुई। इसमें पहली पारी का समय सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पारी में दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक परीक्षा हुई। दोनों पारियों में 83 विषयों की परीक्षा हुई, जहां पहली पारी में 42 विषयों तथा दूसरी पारी में 41 विषयों की परीक्षा हुई। परीक्षा की जिला कॉर्डिनेटर विद्यास्थली पब्लिक स्कूल की प्राचार्य डॉ. अपेक्षा सिंह के अनुसार तीनों सेंटरों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
पारदर्शिता, नकल पर नजर और शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजित कराने के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए। पहले केंद्रों के मैन गेट पर एडमिट कार्ड से फोटो आदि का मिलान किया, उसके बाद केंद्र के अंदर मैटल डिडेक्टर से जांच की गई। तीसरे चरण में बायोमैट्रिक सत्यापन (हाजिरी) किया गया, जहां एक-एक अभ्यर्थी के अंगूठे का निशान लिया गया। इसके बाद ही अभ्यर्थियों को एग्जाम हॉल में एंट्री दी गई।
साथ ही परीक्षा केंद्रों पर लाइव सीसीटीवी कैमरे व जैमर लगाए गए, जिसके जरिए नकल व अन्य गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। अभ्यर्थियों को 2 घंटे पहले प्रवेश दिया गया। इसमें पहली पारी में सुबह 7:30 से प्रवेश शुरू किया, लेकिन परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले 9 बजे बाद किसी अभ्यर्थियों को एंट्री नहीं दी। इसी प्रकार दूसरी पारी में दोपहर 1 से ढाई बजे तक सेंटर पर पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को ही एंट्री मिली, फिर दोपहर 2:30 बजे परीक्षा केंद्रों के मैन गेट लॉक कर दिया गया।
यूजीसी नेट परीक्षा दौसा में पंडित नवल किशोर शर्मा राजकीय पीजी कॉलेज दौसा, राजस्थान इंजीनियरिंग कॉलेज, गणेशपुरा रोड और खेड़ली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित की गई। इसमें सबसे ज्यादा 1608 अभ्यर्थी पीजी कॉलेज दौसा में पंजीकृत थे। पहली पारी में 804 अभ्यर्थियों में से 668 ने परीक्षा दी, जबकि 136 अनुपस्थित थे। वहीं दूसरी पारी में भी 804 अभ्यर्थी थे, जहां 683 उपस्थित व 121 गैरहाजिर रहे। जवाहर नवोदय विद्यालय में पहली पारी में 432 परीक्षार्थी में से 357 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 75 अनुपस्थित थे।