दौसा अस्पताल में रेडियोग्राफर का पद रिक्त: सोनोग्राफी की दूसरी मशीन कई माह से बंद, मरीजों को प्राइवेट लैब में करानी पड़ रही सोनोग्राफी – Dausa Headlines Today News

दौसा जिला अस्पताल में रेडियोग्राफर का एक पद रिक्त होने से मैन बिल्डिंग में संचालित सोनोग्राफी विभाग पर कई महीने से ताला लटका हुआ है।

दौसा जिला अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए दो सोनोग्राफी मशीन लगी हुई हैं, जबकि फिलहाल रेडियोग्राफर एक ही पोस्टेड होने से दूसरी मशीन का उपयोग नहीं हो पा रहा है। इससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। हालांकि कलेक्टर देवेन्द्र कुमार की पहल

.

दरअसल, जिला अस्पताल में सोनोग्राफी की एक मशीन महिला एवं शिशु विभाग में संचालित हो रही है, जहां रेडियोग्राफर डॉ शिवचरण मीणा द्वारा मरीजों की सोनोग्राफी की जाती हैं। जबकि दूसरी मशीन मैन बिल्डिंग के कमरा नंबर 29 में लगी हुई है। ऐसे में एक ओर रेडियोग्राफर नहीं होने से सोनोग्राफी विभाग पर पिछले काफी दिनों से ताला लटका हुआ है। कई बार डॉ शिवचरण की गैर मौजूदगी में मरीजों को मजबूरन प्राइवेट सेंटर्स पर सोनोग्राफी करवानी पड़ती है। यह स्थिति बीते मंगलवार को भी सामने आई, जब दर्जनों मरीजों को प्राइवेट लैट पर सोनोग्राफी करवानी पड़ी।

यह बोले पीएमओ डॉ शिवराम…

मामले को लेकर पीएमओ डॉ शिवराम मीणा का कहना है कि मंगलवार को डॉ शिवचरण कोर्ट एविडेंस पर गए थे, जिसके चलते सोनोग्राफी नहीं हो सकी थीं। दूसरी मशीन को चालू करने के लिए कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ सीताराम मीणा ने भांडारेज सीएचसी से डॉ विनीत जोशी को जिला अस्पताल लगाने का आदेश जारी किया था, लेकिन 8 दिन बाद भी उन्होंने ज्वाइन नहीं किया है। अब सोमवार 24 जून को ज्वाइन करने की बात कही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button