दो शादियां टूटने पर बोले करण सिंह ग्रोवर: कहा-‘कोई भी रिश्ता टूटना अच्छा नहीं होता’; बिपाशा बसु से की थी तीसरी शादी Headlines Today Headlines Today News

2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

करण सिंह ग्रोवर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने अपने दो तलाक और बिपाशा बसु से तीसरी शादी के बारे में एक इंटरव्यू में पहली बार बात की है।

करण ने श्रद्धा निगम से पहली शादी की थी।
दो तलाक पर बोले करण
करण ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘कोई भी ब्रेकअप या तलाक अच्छा नहीं होता है। लोग सब कुछ भूलकर आगे बढ़ जाते हैं और यही सोचते हैं कि जो हुआ, अपने भले के लिए हुआ। करण ने आगे ये भी कहा कि इससे पहले उन्हें कभी अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करने की जरूरत महसूस नहीं हुई क्योंकि सबकी लाइफ में कई बार ऐसा समय आता है जब आपको प्राइवेसी की जरूरत होती है।’

करण ने जेनिफर विंगेट से दूसरी शादी की थी।
बिपाशा से शादी के बाद जिंदगी बदल गई
करण ने इंटरव्यू में बिपाशा की तारीफ की और कहा, ‘मैं बिपाशा की वजह से खुद को पहचान पाया। उनकी वजह से मुझमें जबरदस्त बदलाव आए। पहले मैं रात भर जागता था और दिन में सोता था लेकिन अब सुबह पांच बजे उठ जाता हूं और अब मेरी हर सनराइज और सनसेट देखने की इच्छा होती है।’

2016 में करण ने बिपाशा बसु से तीसरी शादी की थी।
करण की दो टीवी एक्ट्रेसेस से टूट चुकी शादी
करण की पहली शादी टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से 2008 में हुई थी लेकिन ये एक साल के अंदर ही टूट गई थी। इसके बाद करण की दूसरी शादी टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट से 2012 में हुई थी। शादी के दस महीने बाद ही दोनों ने तलाक ले लिया था। इसके बाद करण ने बिपाशा बसु से तीसरी शादी की थी।
करण और बिपाशा की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘अलोन’ के सेट पर 2015 में हुई थी।
कुछ समय की डेटिंग के बाद दोनों ने 30 अप्रैल, 2016 को शादी कर ली थी। अब ये दोनों एक बेटी देवी के पेरेंट्स बन चुके हैं।