दो लाख रुपए मंथली के लिए टोल पर तोड़फोड़;VIDEO: हथियार लैस बदमाशों को देख जान बचाकर भागे कर्मचारी, कहा-रुपए नहीं दिए तो रोज ये ही हाल होगा – Behror Headlines Today News
दो लाख रुपए मंथली के लिए बदमाशों ने टोल प्लाजा पर जमकर उत्पात मचाया। बोलेरो कैंपर और वर्ना कार से आए करीब 8 बदमाशों ने बूथ और कम्प्यूटरों को तोड़ दिया। हाथों में लोहे की रॉड लिए आते बदमाशों को देखकर कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच और जान बचाकर भागते नजर
.
घटना हरियाणा बॉर्डर पर नीमराना (अलवर) में मांढण थाना क्षेत्र के एनएच-11 काठूवास टोल प्लाजा पर 30 मई रात 11:50 बजे की है। मामले का वीडियो 3 मई को सामने आया है। फिलहाल घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ है।
बोलेरो कैंपर और वर्ना गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। कर्मचारी जान बचाकर भागते नजर आए।
एक टोल कर्मचारी गंभीर घायल
टोल असिस्टेंट मैनेजर नरेश चंद ने बताया- 30 मई की रात 11:50 बजे के लगभग रेवाड़ी की तरफ से दो गाड़ियां आई। जिसमें एक बोलेरो कैंपर गाड़ी और एक वर्ना कार थी। कैंपर गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं थी। जबकि वर्ना गाड़ी नंबर HR 35 T 8487 था। दोनों गाड़ियों में 7 से 8 बदमाश आए और बूथों में तोड़फोड़ की। उनके हाथों में लोहे की रॉड और डंडे थे। तोड़फोड़ के दौरान टोल कर्मचारी टीसी हिमांशु सैनी को भी गंभीर चोटें आई है। जिसका ट्रॉमा सेंटर रेवाड़ी में इलाज किया जा रहा है। घटना के संबंध में 31 मई को नामजद मामला दर्ज करवाया। लेकिन बदमाश अभी पुलिस पकड़ से बाहर है।
बदमाश को बूथ में आते देख कर्मचारी अंडरग्राउंड रास्ते से जान बचाकर भाग गए।
दो दिन बाद फिर आकर धमकी दी
मैनेजर ने बताया-बदमाश मंथली के लिए दो दिन का अल्टीमेटम देकर गए थे। बदमाशों से संपर्क नहीं किया तो वह 2 जून को दोपहर करीब 2 बजे के आसपास टोल के 6 नम्बर बूथ पर गाड़ी लेकर आए। बदमाशों ने कहा कि हम बोलकर गए थे, फिर भी किसी का फोन नहीं आया और ना ही मंथली आई। अपने अधिकारियों को बोलो। इस पर कर्मचारी ने कहा कि आप बात कर लो। तो बदमाशों ने कहा कि हम बूथ तोड़ेंगे और हम तुम्हें तोड़ेंगे। इतना कहकर चले गए। सूचना के बाद मांढण थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
टोल असिस्टेंट मैनेजर ने बताया-वर्ना गाड़ी में बदमाश जीतू सुजापुर ड्राइव कर रहा था, जिसके साथ अन्य साथी थे।
पिस्टल दिखाकर कहा-दो लाख रुपए मंथली देनी होगी
असिस्टेंट मैनेजर ने रिपोर्ट में बताया कि कैंपर को टोनी (मनेठी हरियाणा) और वर्ना गाड़ी को जीतू सुजापुर चला रहा था। जीतू सुजापुर और टोनी मनेठी ने अपने कमर में लगे हुए पिस्टल को दिखाते हुए धमकाया और कहा कि 2 लाख रुपए प्रति महीना देने होंगे। नहीं तो रोज यही हाल करेंगे। हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता।
मैनेजर ने बताया-कैंप गाड़ी में कैंपर को ड्राइव करने वाला बदमाश टोनी (मनेठी हरियाणा)।
तीन लाख रुपए का नुकसान
बदमाशों के हमले को देखकर कर्मचारी इधर-उधर भाग गए। जिसके कारण नेशनल हाईवे पर करीब डेढ़ लाख रुपए का रेवेन्यू लॉस और डेढ़ लाख रुपए के सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ। उन्होंने कर्मचारियों और पब्लिक की सेफ्टी को देखते हुए बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। लेकिन वारदात के 3 दिन बाद भी बदमाश पुलिस पकड़ से बाहर है।
बता दें, रेवाड़ी (हरियाणा) जैसलमेर नेशनल हाईवे संख्या 11 पर गांव काठूवास में लगे टोल प्लाजा का संचालन ईगल इंफ्रा इंडिया लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है।
मांढ़ण थानाधिकारी बाबूलाल ने बताया कि काठूवास टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज है। सीसीटीवी फुटेज मंगवाए हैं। बदमाशों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट है। उनकी तलाश की जा रही है।