दो बाइक चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात: दो संदिग्ध आए नजर, जांच में जुटी जंक्शन व भादरा थाना पुलिस – Hanumangarh Headlines Today News

जंक्शन व भादरा थाना क्षेत्र से दो बाइक चोरी। जांच में जुटी पुलिस।

जंक्शन व भादरा थाना क्षेत्र से दो बाइक चोरी हो गई। इस संबंध में दोनों पुलिस थानों में अज्ञात जनों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाए गए हैं।

.

जंक्शन पुलिस थाना में दर्ज हुए मुकदमे में मोहित ढालिया (23) पुत्र विरेन्द्रजीत सिंह निवासी राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, जंक्शन ने बताया कि वह 15 मई की शाम करीब 6.30 बजे घर से बाइक नम्बर आरजे 31 एसएफ 8518 पर सवार होकर वी मार्ट के सामने किसी काम से गया था। बाइक लॉक लगाकर खड़ी कर चला गया। थोड़ी देर बाद वापस आया तो बाइक गायब थी। वी मार्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक करने पर पता चला कि दो अज्ञात व्यक्ति बाइक चोरी कर ले गए। मूल आरसी बाइक के टूल बॉक्स में थी जो उसके साथ ही चोरी हो गई। उसने बाइक की काफी तलाश, खोजबीन व पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। अनुसंधान हैड कॉन्स्टेबल प्रेम कुमार कर रहे हैं।

उधर, भादरा पुलिस थाना में सुनील (25) पुत्र गजुराम जाट निवासी अनूपशहर ने लिखित रिपोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि 30 मई को वह अपने पिता गजुराम को अनूपशहर के रेलवे स्टेशन पर छोड़ने गया था। उसने सुबह करीब नौ बजे बाइक नम्बर आरजे 13 एसके 2380 रेलवे स्टेशन के बाहर गांव अनूपशहर की तरफ स्थित ढाणी के पास पेड़ के नीचे खड़ी कर दी और अपने पिता के साथ रेलवे स्टेशन पर चला गया। अपने पिता को रेलवे स्टेशन पर छोड़ने के बाद वापस आया तो बाइक नहीं मिली। उसने इधर-उधर पता किया परंतु कोई पता नहीं चला। कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक चोरी कर ले गया। पुलिस ने अज्ञात जने के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश हैड कॉन्स्टेबल नरेश कुमार के सुपुर्द की है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button